सोनपुर का गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम, जहां सभी कष्टों से मिलती है मुक्ति, जानिए क्या है कहानी...

By

Published : Sep 23, 2021, 2:14 PM IST

thumbnail

पवित्र गंगा नदी और गंडक के संगम पर स्थित सोनपुर एक ऐतिहासिक और पौराणिक क्षेत्र है. जहां कभी गज और ग्राह (मगरमच्छ) की लंबी लड़ाई हुई थी और यह लड़ाई तीनपहर चली थी. जब गज यानी कि हाथी पानी पीने के लिए नदी किनारे गए थे, तो उस समय मगरमच्छ ने हमला कर दिया था. मगरमच्छ हाथी को पानी में खिंचता ले गया. वहीं, जब हाथी डूबने की स्थिति में आ गया तो उसने भगवान विष्णु को याद किया. भगवान कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से ग्राह (मगरमच्छ) का बध किया और हाथी की जान बचाई. तभी से यहां पर गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम (Gajendra Moksha Devasthanam In Saran) की स्थापना कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.