यह लड़का सिर पर बोझ लिये हैंडल छोड़कर चलाता है साइकिल, वीडियो वायरल

By

Published : Apr 8, 2022, 7:13 PM IST

thumbnail

बिहार के जमुई में हाथों से सिर पर बोझा पकड़े और सिर्फ पैरों से साइकिल चलाते एक लड़के का वीडियो (Viral Video Of Cycle Riding Boy) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हर कोई इस लड़के को देखकर हैरान है. बिना हैंडल पकड़े ये सड़क पर तेजी से साइकिल चलाता है. साइकिल पर बैलेंस बनाने वाला ये छात्र रमेश कुमार लखीसराय (Ramesh Kumar From Lakhisarai) का रहने वाला है और नवीं क्लास में पढ़ता है. रमेश अपने पिता के साथ खेत में काम भी करता है. इस वीडियो को देखकर भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर इसकी खूब तारीफ की है. इस लड़के को देखकर हर कोई एक बार सड़क पर जरूर रुक जाता है, चाहे राहगीर हों, स्कूल के बच्चे या ग्रामीण सभी भौंचक्के बस इसे निहारते रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसके तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. कई बड़ी हस्तियां इसके वीडियो को लाइक कर रही हैं. लेकिन इसे इन सब बातों की कोई खबर नहीं, ना ही इसके घर वाले ही जानते हैं कि उसके बेटे की कलाकारी को लोग कितना पसंद कर रहे हैं. भारतीय अरबपति व्यवसायी और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर रमेश के साइकिल चलाते वीडियो को ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में रमेश के इस कलाकारी की भरपूर तारीफ की है, साथ ही उन्होंने लिखा है- 'यह आदमी एक मानव सेगवे है, जिसके शरीर में जाइरोस्कोप निर्मित है! संतुलन की अविश्वसनीय भावना है. हालांकि, जो बात मुझे दुख देती है, वह यह है कि हमारे देश में उनके जैसे कई ऐसे हैं, जो प्रतिभाशाली जिमनास्ट खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन बस स्पॉट या प्रशिक्षित नहीं होते हैं'. वहीं छात्र रमेश ने कहा कि मजदूरी का काम करते हैं. साथ ही पढ़ाई भी करते हैं, प्रेक्टिस करते-करते ऐसा हो गया. नवीं क्लास में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं. पढ़ लिखकर आर्मी में जाना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं, पिता जी गुस्सा करते थे, लेकिन हम नहीं माने और हाथ छोड़कर सड़क पर साइकिल चलाते रहे. अब आदत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.