सांसदों के निलंबन पर नायडू की दो टूक, असंसदीय आचरण से कोई लाभ नहीं
राज्य सभा के 12 सांसदों का निलंबन संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे का कारण बना हुआ है. निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर 12वें दिन की कार्यवाही भी बाधित हुई. विपक्ष की नारेबाजी के बाद राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. सांसदों के हंगामे के बीच सभापति एम वेंकैया नायडू ने कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सदन में शालीनता और मर्यादा बनाए रखें. अनियंत्रित और असंसदीय व्यवहार से कोई लाभ नहीं मिलने वाला. ऐसा आचरण बिल्कुल भी काम नहीं करेगा.