Bihar Budget Session : बहस के दौरान BJP-JDU के बीच तीखी बहस, विजय सिन्हा बोले- मनरेगा योजना में मची है लूट
पटना: बिहार विधानसभा में गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बजट पेश किया. बजट पर बहस के दौरान भाजपा और जदयू नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई. भाजपा ने मनरेगा और आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो जदयू ने प्रतिवाद किया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम लगातार केंद्र से सहयोग के लिए पत्र लिख रहे हैं. दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी के लिए भी बिहार सरकार की ओर से पत्र लिखा गया है. इसके अलावा आवास योजना में भी कोटा बढ़ाने की मांग हम कर रहे हैं, लेकिन हमारी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है. वहीं भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि मनरेगा में लूट मची है और अधिकारियों को लूट की छूट मिली हुई है. सरकार अपना हिस्सा नहीं दे पा रही है. योजनाएं लटकी पड़ी है. बिहार के अंदर अधिकारी सिर्फ उगाही में लगे हैं. जनता की चिंता किसी को नहीं है.