Rabi Mahotsav 2023: मसौढ़ी में रबी महोत्सव का शुभारंभ, किसानों को मोटे अनाज और जैविक खेती के प्रति किया जागरूक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 5:33 PM IST

thumbnail

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में किसानों की स्थित को सुधारने के लिए कृषि विभाग द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. गुरुवार को किसानों के बीच रबी महाअभियान का शुभारंभ मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय के कृषि भवन में विधिवत द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर जिला उपनिदेशक विजेंद्र मणि एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय आत्मा के पदाधिकारी समेत सभी किसान कोऑर्डिनेटर शामिल रहे हैं. कार्यक्रम जिला उपनिदेशक विजेंद्र मणि ने किसानों को दलहन तिलहन के प्रति आत्मनिर्भर बनने मिट्टी की उर्वरा शक्ति जैविक खेती और जलवायु के अनुकूल खेती करने के प्रति उन्हें जागरूक किया. उन्होंने वैज्ञानिक विधि व कृषि यंत्रीकरण का प्रयोग कर खेती का उत्पादन बढ़ायें. सरकार किसानों के हित के लिए कई योजनाएं चल रही है. ऐसे में कभी किसानों को आंधी व बारिश में होने वाली फसल क्षति का मुआवजा समय पर देती है. इसके अलावा जल संरक्षण जल संचयन मिट्टी के गुणवत्ता जांच, बीज उपचार आदि बातों पर भी किसानों को जागरूक किया गया. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को मिट्टी की जांच और बीज उपचार के बातों पर भी जोड़ देने की बात कही रबी महोत्सव अभियान के तहत सरकार द्वारा रबी के बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारण किया गया है. रबी महोत्सव एवं किसान चौपाल का आयोजन किया जाना है इसके अलावा कृषि कोऑर्डिनेटर नवीन कुमार ने कहा कि किसानों को बेहतर पैदावार के साथ कम लागत में अधिक उत्पादन को लेकर कई जानकारियां दी गई जलवायु अनुकूल खेती रोग से फसल का बचाव कृषि यंत्रीकरण पर किस द्वारा तय अनुदान की राशि को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें- 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.