संसद में केरल से जुड़े प्रोजेक्ट पर सवाल, सरकार ने कसा तंज- दिल्ली में दोस्ती, केरल में कुश्ती कैसे ?

By

Published : Mar 16, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

thumbnail

संसद के बजट सत्र के दौरान केरल के कांग्रेस और सीपीआईएम सांसदों ने रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़े सवाल पूछे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस सांसद बेन्नी बेहनन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केरल की राजनीतिक व्यवस्था पर उन्हें आश्चर्य होता है. उन्होंने कहा कि केरल की राजनीति यूनिक है. कई बार विपक्ष के सांसदों से भी समर्थन मिलता है, लेकिन कभी-कभी समझ नहीं आता कि वे अंदरुनी रूप से क्या फैसला कर रहे हैं. सीपीआईएम सांसद एडवोकेट एएम आरिफ के सवाल पर वैष्णव ने कहा कि उन्होंने केरल के रेलवे प्रोजेक्ट पर उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया है. उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा, अब दिल्ली में दोस्ती और केरल में कुश्ती जैसे हालात हैं, तो वे क्या कर सकते हैं. शोरगुल के बीच लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कौन सा दल राज्य में किसका समर्थन या विरोध करता है, इसका संसद में जिक्र करना ठीक नहीं. यहां सवाल किया जाए और मंत्री जी जवाब दें. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने भी वाम दलों के विरोधाभास पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वे पश्चिम बंगाल और केरल में लड़ते हैं, उधर दोस्ती और इधर कुश्ती कैसे चलेगा ?

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.