ETV Bharat / state

बेतिया: रैक प्वाइंट पर कब्जे को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस के सामने जमकर चले लाठी-डंडे

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 2:21 PM IST

इस रेल रैक प्वाइंट पर माल उतरवाने को लेकर आए दिन झड़प होती रहती है. इसमें कई हत्याएं भी हो चुकी हैं. हाल ही में यहां पर पुलिस चौकी की शुरुआत की गई. बावजूद इसके दो गुट मारपीट कर बैठे.

बेतिया

बेतिया: जिले के कुमारबाग रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट पर कब्जे को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए. जिसमें लाठी-डंडे के साथ-साथ रायफल के बट से भी प्रहार किया गया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो गुटों में हिंसक झड़प

पुलिस के सामने लड़ाई
दरअसल, लड़ाई रैक प्वाइंट पर माल उतरवाने के लेकर हुई. जिसमें प्रमोद सिंह और अभिषेक राय अपने-अपने लोगों के साथ आमने-सामने हो गए. लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. लोग पुलिस के सामने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से वार कर रहे थे. अभिषेक राय के लोगों ने प्रमोद सिंह पर आरोप लगाया है कि वो मौके पर रायफल लेकर पहुंचे थे. हांलाकि इस झड़प में फायरिंग की सूचना नहीं है.

बेतिया
लोगों को समझाते हुए पुलिस वाले

ये भी पढ़ेंः लखीसरायः नक्सलियों के खिलाफ जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन, कई नक्सली घायल

दोनों गुट के लोगों की हुई गिरफ्तारी

स्थिति को संभालने के लिए मौके पर एसडीपीओ पकंज राउत कई थानों के पुलिस को लेकर पहुंचे थे. पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह सहित दोनों पक्ष के चार-चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही जिस गांड़ी से रायफल बरामद हुआ, उसे भी जब्त कर लिया गया है.

बेतिया
लोगों को खदेड़ते पुलिस बल के जवान

यहां आए दिन होते रहते हैं झड़प
बता दें कि इस रेल रैक प्वाइंट पर माल उतरवाने को लेकर आए दिए दिन झड़प होते रहते है. इसमें कई हत्याएं भी हो चुकी हैं. हाल ही में यहां पर पुलिस चौकी की शुरुआत की गई. बावजूद इसके दो गुट मारपीट कर बैठे.

Intro:बेतिया: कुमारबाग रेलवे स्टेशन पर रैंक प्वाइंट के कब्जे को लेकर दो दबंग आमने सामने, रायफल बंदूक लाठी पठ्ठे से जमकर हुई है मारपीट, तीन हुए है घायल। पुलिस कर रही है मार्च।
Body:बेतिया से बड़ी खबर आ रही है कुमारबाग रेलवे स्टेशन पर रैंक प्वाइंट के कब्जे को ले दो दबंग आमने सामने हुए, रायफल बंदूक, लाठी पठ्ठे से जमकर मारपीट हुई है, इस दौरान तीन लोग घायल हुए है।

------ रैंक प्वाइंट पर माल उतरवाने के लेकर प्रमोद सिंह और अभिषेक राय के समर्थक आमने सामने हो गए है,प्रमोद सिंह के समर्थक कब्जा को लेने के लिए रायफल बंदूक के साथ पहुचे और दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई है, तीन लोग घायल हुए है,फायरिंग होने की भी सुचना है।

------ मौके पर कई थानों की पुलिस पहुची हुई है एसडीपीओ पकंज राउत कमान सम्भाले हुए है,पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं जिस कार से हथियार लाया गया था उसे जप्त कर लिया गया है,पुलिस दोनों पक्षो से चार को हिरासत में लिया है।
Conclusion:बता दे की रेल रैंक प्वाइंट को ले बेतिया में कई खुनी संघर्ष हो चुकी है और कइयों को दिन दहाड़े गोली मार हत्या भी हो चुकी है, फिर से एक बार दो दबंग आमने सामने हो गए है, बेतिया रेक प्वाइंट पर अभिषेक राय माल उतारता था, अब इसे कुमारबाग कर दिया गया है जंहा लोकललिटी को ले पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह कब्जा जमाना चाहते है, इस कब्जे को ले खुनी संघर्ष से इंकार नही किया जा सकता है, क्योंकि इसीलिये यहां पर पिछले महीने नये कुमारबाग पुलिस का भी चौकी भी खोला गया है, इसके बावजूद हिंसक झड़प हुई है। कुमारबाग रैंक प्वाइंट पर पहला रैंक प्रमोद सिंह उतार चुके है, आज दूसरी बार रैंक आया है और दोनों पक्ष उतारने के लिए एक दूसरे से भिड़े है।

बाइट- स्थानीय निवासी
Last Updated : Nov 15, 2019, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.