ETV Bharat / state

Bagaha News: VTR में वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, लकड़ी काटने से मना करने पर हो गए अक्रोशित

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 4:44 PM IST

बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत मदनपुर वन क्षेत्र के कंपार्ट 24 में छापेमारी करने गए वन कर्मियों की टीम पर ग्रामीणों ने हमला (Villagers attack forest workers in Bagaha) बोल दिया. इस हमले में एक वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण जंगल में जलावन की लकड़ी काट रहे थे. इसी दौरान वनकर्मियों ने उन्हें लकड़ी काटने से मना किया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें ग्रामीणों से झड़प का वीडियो

बगहा: बिहार के बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वन संपदा को नुकसान पहुंचाना कानूनन जुर्म है. साथ ही लकड़ी काटने पर भी पूर्णतया प्रतिबंध है. इसके बावजूद मदनपुर वन क्षेत्र के कंपार्ट 24 में ग्रामीण जलावन की लकड़ी काट रहे थे. वनकर्मियों के अनुसार लकड़ी रखने के लिए गांव का ऑटो सड़क किनारे खड़ा था. जब लकड़ी काटने की सूचना वनकर्मियों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे. इसके बाद ऑटो चालक भागने लगा. इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर हमला (Forest workers attacked in Bagaha ) बोल दिया.

ये भी पढ़ेंः बगहा: ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर किया हमला, कार्यालय में भी की तोड़फोड़

लकड़ी लदा ऑटो जब्त करने पहुंचे वनकर्मियों पर बोला हमलाः वनकर्मियों ने बताया कि ऑटो लगाकर रुदल बिन और उसके सहयोगी लकड़ी काट रहे थे. इसी दौरान दो वन कर्मी वहां पहुंचे और लकड़ी काटने से मना किया. साथ ही उन्होंने ऑटो जब्त कर वन कार्यालय ले चलने को कहा. इसके बाद लकड़ी काट रहे ग्रामीण अक्रोशित हो गए. इतना ही नहीं रुदल बिन ऑटो लेकर भागने लगा. इसके बाद वनकर्मियों ने उसका पीछा किया और अन्य वनकर्मियों को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे वन कर्मी छापेमारी के लिए जैसे ही गांव में गए रुदल के परिजन व अन्य ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से वनकर्मियों पर हमला बोल दिया.


घायल को इलाज के लिए भेजा गया गोरखपुरः वनरक्षी गौरी शंकर दुबे ने बताया कि एक वन कर्मी परशुराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है. इसके साथ ही इस घटना में आधा दर्जन वनरक्षी, वनपाल, नवनियुक्त रेंजर व वनकर्मी घायल हो गए है. इस मामले में वन विभाग ने लौकरिया थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें कुछ ग्रामीण लाठी डंडा लेकर वन कर्मियों से उलझते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

"एक वन कर्मी परशुराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है. इसके साथ ही इस घटना में आधा दर्जन वनरक्षी, वनपाल, नवनियुक्त रेंजर व वनकर्मी घायल हो गए है. इस मामले में वन विभाग ने लौकरिया थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है" - गौरी शंकर दुबे, वनरक्षी


बताया जाता है कि वन क्षेत्र से भारी मात्रा में जलावन की लकड़ी काटकर स्थानीय ग्रामीण शहर ले जाकर बेच देते हैं. इससे वन विभाग का एक बड़ा भूभाग प्रभावित हो रहा है. हालांकि वन विभाग की टीम जब भी इस क्षेत्र में लकड़ी कटाई रोकने का प्रयास करती है तो उन्हें ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ता है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.