ETV Bharat / state

Bettiah News: मदरसा के मौलवी की क्रूरता, जानवर की तरह डंडे से पीटा.. वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 8:25 PM IST

बिहार के मदरसे में एक छात्र की मौलवी ने बेरहमी से पिटाई की. दरअसल छात्र गांव में ऑर्केस्ट्रा देखने चला गया था, जिससे नाराज मौलवी ने छात्र की लाठी से पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बेतियाः बिहार के बेतिया में मदरसे के मौलवी ने छात्र को किसी जानवर की तरह बेरहमी से पीटा. उसकी पिटाई का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौलवी अपने छात्रों से उसे पकड़कर लाने को कहता है. फिर पास आने पर उल्टा लिटाकर उसकी जमकर पिटाई कर देता है. बच्चे की पिटाई का वीडियो इतना भयानक है कि उसे हम दिखा नहीं सकते. एक दो नहीं बल्कि लाठी से उसके पिछले हिस्से पर एक के बाद कई वार करता है.

यह भी पढ़ेंः Motihari News: दबंगों ने महिला पंच को पीट-पीटकर किया जख्मी, छुड़ाने गई पड़ोसी को भी बाल खींचकर मारा

बेड पर लेटाकर लाठी से पिटाईः इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि मदरसे में छात्र के पैर को रस्सी से बांधकर बेड पर लिटाकर लाठी से बेरहमी से पिटाई की जा रही है. मौलवी की इस करतूत का वीडियो सोशल मीजिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मदरसे के चार-पांच छात्र उस छात्र के हाथ पैर पकड़े हुए हैं और मदरसे का मौलवी बेरहमी से लाठी से पिटाई कर रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.



गांव में आर्केस्टा देखने गया था छात्र: मामला नरकटियागंज के कुकरा गांव स्थित एक निजी मदरसे का बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर लोग इस मौलवी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. छात्र के साथ बर्बर व्यवहार जिस तरह से किया है, कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया हैं.

मौलवी की हुई पहचान : छात्र की पिटाई करने वाला मौलवी शिकारपुर थाना क्षेत्र का है. जो कुकरा गांव में खुद ही मदरसा चलाता है. वायरल वीडियो शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुकुरा गांव का है. बताया जा रहा है कि छात्र गांव में ऑर्केस्ट्रा देखने गया था. इसी कारण उसकी पिटाई की गई.

"बच्चे की पिटाई के वायरल वीडियो को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं, अगर ऐसा हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.''- डीएसपी सह थानाध्यक्ष नवनीत

Last Updated : Jun 4, 2023, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.