ETV Bharat / state

बगहा से उपेन्द्र कुशवाहा ने की 'बिहार यात्रा' की शुरुआत, कहा- पार्टी को नंबर 1 बनाना लक्ष्य

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 2:10 PM IST

upendra-kushwaha
upendra kushwaha

वैसे तो नीतीश कुमार कई बार यात्रा कर चुके हैं. अबकी बार उपेन्द्र कुशवाहा बिहार यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान जब उनसे ललन सिंह की नाराजगी पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

प. चंपारण: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को पार्टी में एक बड़ी जिम्मेवारी मिलने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए उन्होंने अभी से प्लेटफॉर्म बनाना शुरू कर दिया है. बिहार में जदयू को फिर से नम्बर वन पार्टी बनाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा ने संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई है. जिसके लिए उन्होंने बगहा के वाल्मीकिनगर से यात्रा (Bihar Yatra From Bagaha) की शुरुवात की है.

ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा के बिहार दौरे के पहले चरण का शेड्यूल जारी, 10 जुलाई से पश्चिम चंपारण से शुरू होगी यात्रा

रालोसपा का जदयू में विलय हो चुका है जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा को जदयू में एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है. लिहाजा उपेंद्र कुशवाहा ने अभी से बागडोर सम्भाल लिया है और पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा से उन्होंने अपनी यात्रा भी शुरू कर दी है. एक दिवसीय प्रवास पर बगहा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी जिम्मेदारी मिलने की बात पर कहा कि वे समता पार्टी के समय से पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं और हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.

उपेन्द्र कुशवाहा से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता.

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने यात्रा के दौरान सबसे पहले वाल्मीकिनगर के दलित बस्ती में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया और फिर बगहा पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना से दिवंगत हुए जदयू कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूती को ले विचार विमर्श किया.

उपेंद्र कुशवाहा की इस यात्रा से सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारे में इस यात्रा को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बगहा से शुरू हुई यात्रा बिहार के सभी जिलों में होगी और वे प्रत्येक जिले में एकदिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी की मजबूती को लेकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के पूर्व जदयू एक मर्तबा फिर बिहार की बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. ललन सिंह से मुलाकात और घंटो बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि भले ही इस मिलाप को लेकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है लेकिन पार्टी के नेता एक-दूसरे से मिलते ही रहते हैं यह कोई बड़ी बात नहीं है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा से की मुलाकात, चर्चाओं का बाजार गर्म

उपेंद्र कुशवाहा का जिलावार दौरा और प्रवास कार्यक्रम इस प्रकार से है. 10 जुलाई से पश्चिम चंपारण से यात्रा के पहले चरण की शुरुआत हुई. 11 जुलाई को मोतिहारी, 12 जुलाई सीतामढ़ी, 13 जुलाई मधुबनी, 22 जुलाई रोहतास, 23 जुलाई कैमूर, 24 जुलाई बक्सर और 25 जुलाई को उपेंद्र कुशवाहा भोजपुर में रहेंगे.

बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कोरोना, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नीतीश सरकार की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका सुनिश्चित करने पर भी चर्चा होगी. जानकारी के अनुसार, कोरोना या अन्य कारण से हताहत पार्टी के साथियों के परिजनों से वे मुलाकात करेंगे और हालचाल जानेंगे. साथ ही जिस इलकाें में बाढ़ जैसे हालात हैं, वहां जाकर मुआयना भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.