बगहा में मुखिया को घर में घुसकर गोली मारने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, चाय नाश्ता करने के बाद मारी थी गोली

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 4:00 PM IST

mukhiya Nurain Ansari in bagaha

बगहा में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. घर में घुसकर मुखिया को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मुखिया के घर आए दो लोगों ने काफी देर तक उनसे बात की नाश्ता किया और फिर गोली मार दी. पढ़ें.

बगहा: बिहार के बगहा में मुखिया को गोली मारने वाले अपराधियों ( Miscreants Shot Mukhiya Of Mathia Panchayat) की पुलिस ने पहचान कर ली है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. रामनगर में मठिया पंचायत के मुखिया नुरैन अंसारी ( Mukhiya Nurain Ansari) को गोली मारने के मामले में गांव के ही दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- बगहा में अपराधियों ने मुखिया के सिर में मारी गोली, GMCH बेतिया रेफर

मुखिया को गोली मारने वाले दो युवक गिरफ्तार: रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि मुखिया को गांव के ही दो युवकों ने उनके रामनगर स्थित नारायनापुर स्थित आवास पर गोली मारी थी. आशंका जताई जा रही है कि राजनीतिक प्रतिशोध को लेकर गोली मारी गई है क्योंकि उक्त पंचायत से नुरैन अंसारी दूसरी बार मुखिया पद पर चुने गए थे.

घर में घुसकर मारी थी गोली: घटना की चश्मदीद मुखिया की पत्नी अफरीना खातून ने बयान देते हुए बताया कि दो युवक उनके गांव से आये और पीड़ित मुखिया के साथ बैठकर बात करने लगे. इस बीच उसने चाय, नमकीन और बिस्किट भी भेजा था. चाय पीने के बाद युवकों ने मुखिया की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद भी बुरी तरह से घायल मुखिया ने दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान घायल मुखिया और दोनों युवकों में हाथापाई भी हुई लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी फरार हो गए.

"गांव के ही लड़के थे. घर में घुसकर चाय नाश्ता किए और फिर सिर पर गोली मार दी. दोनों मौके से भाग गए."- अफरीना खातून,मुखिया की पत्नी

पुलिस की छापेमारी जारी: जख्मी मुखिया ने पुलिस को बयान देते हुए दोनों युवकों की पहचान की है. गोलीकांड से जुड़े दोनों युवकों को हिरासत में लेकर फिलहाल पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है. घटनास्थल से लोडेड कट्टा व कारतूस भी बरामद किया गया है. मामले में और भी लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

"कल देर शाम रामनगर के नारायनापुर स्थित आवास पर उनके गांव के दो युवक आये और बेल बजाकर दरवाजा खोलवाया. उसके बाद चाय नाश्ता करने के क्रम में गोली मार दी. इलाज के लिए मुखिया को रामनगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर वहां से जीएमसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन वहां से भी रेफर कर दिया गया क्योंकि गोली मुखिया के गर्दन में फंसी हुई थी. मोतिहारी के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने गर्दन में फंसी गोली निकाल कर मुखिया की जिंदगी बचा ली है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है."- अनंत राम, थानाध्यक्ष, रामनगर


Last Updated :Aug 27, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.