ETV Bharat / state

बेतिया: कोरोना संक्रमण काल में भी चोर सक्रिय, स्पेयर्स पार्ट्स की दुकान से लाखों की चोरी

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 4:22 PM IST

शिकारपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक स्पेयर्स पार्ट्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Theft at a spare parts shop in Bettiah
Theft at a spare parts shop in Bettiah

बेतिया: जिले के नरकटियागंज प्रखंड में कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन सतर्क है. फिर भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला नरकटियागंज स्टेट बैंक के पास की है. यहां पर चोरों ने एक स्पेयर्स पार्ट्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका

आश्चर्य की बात ये है कि चंद कदमों की दूरी पर शिकारपुर थाना है. लेकिन पुलिस को इस चोरी की जरा भी भनक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सारे सामानों की चोरी कर ली.

Theft at a spare parts shop in Bettiah
पीड़ित ने दर्ज करवाई लिखित शिकायत

थाने की लिखित शिकायत
इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार अफरोज आलम ने शिकारपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. उसने बताया कि चोरों ने उसके दुकान से ब्लॉक किट, पिस्टन, कार्बोरेटर समेत अन्य समानों की चोरी कर ली है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
चोरी की घटना को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.