ETV Bharat / state

बारिश के बीच नक्सलियों के खिलाफ घंटों तक चला ऑपरेशन, IG बोले- अब तक की बड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:23 PM IST

नक्सल प्रभावित दोन क्षेत्र के चौथापानी इलाके में पुलिस बल और नक्सलियों में सुबह चार बजे मुठभेड़ हुई. कार्रवाई में चार नक्सली विपुल, नकुल, किरण और छोटू मौके पर ही मारे गए. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं.

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण

पश्चिम चंपारण: जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में एसएसबी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार नक्सलियों को मार गिराया है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के दुर्गम जंगल स्थित दोन इलाके में शुक्रवार की सुबह घंटों चले मुठभेड़ में यह कामयाबी मिली है. एसएसबी आईजी ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता मानते हुए अभियान से जुड़े एसएसबी और पुलिस टीम को बधाई दी है.

पश्चिम चंपारण
घटनास्थल पर फंसी ट्रक को पानी से निकालने की कोशिश में एसएसबी जवान

सुबह बारिश में घंटों चला ऑपरेशन
नक्सल प्रभावित दोन क्षेत्र के चौथापानी इलाके में पुलिस बल और नक्सलियों में सुबह चार बजे मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से मूसलाधार बारिश के बीच घंटों फायरिंग होती रही. इस कार्रवाई में चार नक्सली विपुल, नकुल, किरण और छोटू मौके पर ही मारे गए. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं.

पश्चिम चंपारण
एसएसबी जवान

नक्सलियों के गतिविधि की मिली सूचना
इलाके की यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने बताया कि एसएसबी और पुलिस द्वारा इन क्षेत्रों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जाता रहा है. विगत कुछ दिनों से नक्सलियों के गतिविधि की सूचना मिल रही थी. जिसको लेकर एसएसबी और पुलिस बल द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अत्याधुनिक हथियार बरामद
संजय कुमार ने आगे बताया कि शुक्रवार की सुबह गश्ती के दौरान नक्सलियों के छुपे होने की सूचना पर एसएसबी और एसटीएफ जवान घटनास्थल पहुंचे. कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. हालांकि, घटना में आधा दर्जन नक्सलियों के भागने की भी सूचना है. नक्सलियों के पास से एके-56, एसएलआर और थ्री नॉट थ्री जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं.

पश्चिम चंपारण
घटनास्थल पर मौजूद एसएसबी जवान

'जारी रहेगी नक्सल विरोधी कार्रवाई'
एसएसबी आईजी संजय कुमार ने कहा कि यह काफी दुर्गम इलाका है. जहां पहुंचना आसान नहीं है. ऐसे में एसएसबी और पुलिस बल की यह बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान इलाके में लगातार जारी रहेगा. बता दें कि दोन इलाका चारों तरफ से जंगल, पहाड़ी और नदियों से घिरा हुआ है. जिस वजह से जवानों को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ा और उनके वाहन बार-बार नदी में फंस जा रहे थे. वहीं, मारे गए नक्सली रमेश दस्ता के बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.