ETV Bharat / state

CBSE 10वीं की परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों का बवाल, स्कूल प्रशासन पर नंबर कम देने का आरोप

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:18 AM IST

सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट (CBSE Class 10th Result) में गड़बड़ी का आरोप लगाकर असंतुष्ट छात्रों ने प्रदर्शन किया है. छात्रों का कहना है कि जो इंटरनल यूनिट टेस्ट के मार्क्स थे और प्री बोर्ड में नंबर आए थे, उसके आधार पर परिणाम में सुधार किया जाए.

RUCKUS OF STUDENTS AGAINST CBSE 10TH RESULT IN BETTIAH
RUCKUS OF STUDENTS AGAINST CBSE 10TH RESULT IN BETTIAH

बेतिया: बिहार के नरकटियागंज में छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ( School Administration ) की लापरवाही के कारण रिजल्ट खराब हुए हैं. उनका आरोप था कि स्कूल प्रशासन ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है.

दरअसल, मंगलवार को सीबीएसई ( CBSE ) ने 10वीं का रिजल्ट (10th Result ) जारी किया. तब से ही बिहार के कई स्कूलों से छात्रों के प्रदर्शन और हंगामे की सूचना मिल रही है. कुछ ऐसा ही मामला बेतिया के नरकटियागंज स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और संत जेवियर्स से सामने आया है. यहां के छात्रों ने जमकर बवाल काटा और स्कूल कैंपस में हंगामा किया. छात्रों का कहना है कि पैसे लेने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने नंबर कम दिया है.

ये भी पढ़ें- CBSE 10वीं की परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ छात्रों का बवाल, स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने करियर से खिलवाड़ किया. पहले प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे वसूले गए. फिर नंबर देने के नाम पर डरा-धमकाकर पैसे वसूले गए. वहीं, हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया.

ये भी पढ़ें- CBSE 10th Result: बांका में छात्रों का हंगामा, कहा- स्कूल टीचर से नहीं पढ़ा ट्यूशन तो दिए खराब नंबर

वहीं, स्कूल प्रशासन ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के आरोपों को गलत बताया. उनका कहना है कि उनके विद्यालय ने सीबीएसई बोर्ड के दिशा-निर्देश का पालन किया है. सीबीएसई ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि जो बच्चे रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वह परीक्षा दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.