ETV Bharat / state

बगहा में आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म और हत्याकांड का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 12:09 PM IST

छात्रा से दुष्कर्म और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने ऑटो ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

revealed molestation and murder of a tribal girl in Bagaha
revealed molestation and murder of a tribal girl in Bagaha

बगहा: आदिवासी बहुल क्षेत्र चिउटाहां में 14 मार्च को छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसमें से एक की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो गई थी. वहीं, एक अन्य की अब जाकर गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में POCSO के तहत मासूमों को मिल रहा न्याय, बच्चों पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने की कवायद तेज

बताया जा रहा है कि छात्रा बेतिया में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर ऑटो से अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान ऑटो ड्राइवर और उसके एक अन्य साथी ने मिलकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. फिर उसकी हत्या कर दी. घटना के तीन दिनों के बाद छात्रा का अधजला शव नहर से बरामद किया गया था.

मामले की जांच के लिए टीम गठित
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए रामनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी, जो लगातार कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी. जांच के क्रम में पाया गया कि पीड़िता जब बगहा पेट्रोल पंप के पास ऑटो में बैठी तो उसे अकेला देखकर ऑटो ड्राइवर ने अपने दोस्त को बुला लिया. सुनसान जगह देखकर दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया.

स्पीडी ट्रायल कर दी जाएगी सजा
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इन दोनों ने शव बरामदगी स्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही घटना को अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल कर पुलिस शीघ्र ही स्पीडी ट्रायल करवाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.