ETV Bharat / state

बगहा: सामने आई सरकारी अस्पताल की कुव्यवस्था, मोबाइल की रोशनी में हुआ पोस्टमॉर्टम

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 9:45 PM IST

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में बिजली नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने टॉर्च की रोशनी में एक लड़के के शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया. इसके बारे में लोगों को जैसे ही जानकारी मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

मोबाइल की रोशनी में हुआ पोस्टमार्टम

बगहा: प्रदेश में सरकारी अस्पताल के हाल कितने अच्छे हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है. कभी चमकी बुखार से हफ्ते भर में सैकड़ों बच्चे मर जाते हैं, तो कभी अस्पताल में जरूरी संसाधनों की कमी से मरीज की मौत हो जाती है. ताजा मामला बगहा का है, यहां जिला स्वास्थ्य ने टॉर्च की रोशनी में शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया.

टार्च की रोशनी में पोस्टमॉर्टम
पोस्टमॉर्टम से मौत के असली कारणों का पता लगाया जाता है. ऐसे में अगर पोस्टमॉर्टम टार्च की रोशनी में हो तो उस पर सवाल उठना लाजिमी है. बता दें कि मगरमच्छ के हमले में एक किशोर की मौत हो गई थी. जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया था. जहां वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार लाइट नहीं होने के बावजूद मोबाइल की रोशनी में ही बच्चे का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया. इसके बारे में लोगों को जैसे ही जानकारी मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

मोबाइल की रोशनी में हुआ पोस्टमॉर्टम

पोस्टमॉर्टम करने वाले का अभाव
ईटीवी भारत पहले भी बगहा अस्पताल में बने पोस्टमॉर्टम भवन के मुद्दे पर खबर प्रकाशित कर चुका है. दरअसल नया पोस्टमॉर्टम भवन सालों से बनकर तैयार है और अब उद्घाटन के अभाव में धीरे-धीरे जर्जर भी होता जा रहा है. साथ ही बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के पोस्टमॉर्टम से सम्बंधित एक और खबर दिखाई थी कि इस अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करने वाले कर्मी भी नहीं हैं. जिसके अभाव में परिजन निजी कर्मी को पैसा देकर पोस्टमॉर्टम करवाते हैं.

Intro: खबर बगहा से है जहाँ स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल उठ गया है। बगहा में मोबाइल की रोशनी में ही डॉक्टर ने एक लड़के के शव का पोस्टमार्टम कर डाला। Body:दरअसल पोस्टमार्टम से मौत के असली कारणों का पता लग पाता हैं। ऐसे में अगर पोस्टमार्टम टार्च की रोशनी में हो तो पोस्टमार्टम पर सवाल उठना लाजिमी है। बता दे कि मगरमच्छ के हमले में एक किशोर की मौत हो गई थी जिसके शव का पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंड़लीय अस्पताल में लाया गया जहाँ वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार लाइट नही होने के बावजूद मोबाइल के रौशनी में ही डाक्टर एस पी अग्रावाल के देखरेख में बच्चे का पोस्टमार्टम कर दिया गया।Conclusion:ईटीवी भारत पहले भी बगहा अस्पताल में बने पोस्टमार्टम भवन के मुद्दे पर खबर प्रकाशित कर चुका है। दरअसल नया पोस्टमार्टम भवन वर्षों से बनकर तैयार है और अब उद्घाटन के अभाव में धीरे धीरे जर्जर भी होता जा रहा। इतना ही नही हमने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के पोस्टमार्टम से सम्बंधित एक और खबर दिखाई थी कि इस अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाला कर्मी भी नही है। निजी कर्मी को परिजन पैसा देकर पोस्टमार्टम करवाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.