ETV Bharat / state

बेतिया: कई कांडों में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 6:19 PM IST

बेतिया में कई कांडों में फरार चल रहे अभियुक्त विरेंद्र यादव उर्फ गिरी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पूछताछ करने बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपराधी वीरेंद्र यादव ने पुलिस को कई जानकारियां दी है. कई शराब माफियाओं का भी खुलासा हुआ है. जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.

कई कांडों में फरार आभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्ता
कई कांडों में फरार आभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में अपराधियों का दिनों-दिन मनोबल बढ़ता (Crime In Bettiah) जा रहा है. ताजा मामले में कई कांडों में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एक देसी कट्टा और दो कारतूस उसके पास से बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मडुआहा गांव निवासी विरेंद्र यादव (Virendra Yadav) उर्फ गिरी के रूप में हुई है. नौतन थाना क्षेत्र के मडुआहा पुल के पास से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें- गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत

'पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा क्षेत्र का शराब माफिया व कई कांडों का फरार अभियुक्त वीरेंद्र यादव मडुआहा पहुंचने वाला है. जिसके बाद सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे व नौतन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. सूचना पर पुलिस मडुआहा पहुंची और घेराबंदी कर विरेंद्र यादव उर्फ गिरी को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है.' : उपेंद्र नाथ वर्मा, बेतिया एसपी

बेतिया एसपी ने बताया कि गिरफ्तार वीरेंद्र यादव से पूछताछ करने बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपराधी वीरेंद्र यादव ने पुलिस को कई ऐसी जानकारियां दी है. कई शराब माफियाओं का भी खुलासा हुआ है. जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- नदी में बहता मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस

आपको बताते चलें कि बेतिया पुलिस को एक और सफलता मिली है. 10 वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या (Strangulation) मामले में आरोपी रमजान अंसारी (Ramzan Ansari) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को अपराधी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है.

आपको बताते चलें कि 14 अप्रैल को 10 साल के मासूम बच्चे रंजय की हत्या कर दी गई थी. मृतक की मां ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था. दूसरे आरोपी फिरोज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी (Police Raid) कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bettiah Crime News: डायन के संदेह में चाकू से गोदकर महिला की हत्या

ये भी पढ़ें- Bettiah News: नरकटियागंज में उपद्रवियों ने तालाब में डाला जहर, मरी मछलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.