ETV Bharat / state

बेतिया: लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरी पुलिस और प्रशासन की टीम

author img

By

Published : May 16, 2021, 6:09 PM IST

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में पुलिस और प्रशासन सड़कों पर उतकर लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती बरती जा रही है.

पुलिस
पुलिस

पश्चिम चंपारणः जिले के नरकटियागंज में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन सख्त है. पुलिस महकमा सड़कों पर उतर आया है. वाहन जांच करने के साथ बेवजह घूमने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. वैक्सीनेशन और जरूरी काम से आने-जाने वाले लोगों को पूछताछ के बाद जाने दिया जा रहा है.

आने-जाने वालों पर नजर
लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस विभिन्न जगहों पर तैनात है. डीसीएलआर बाजारों का निरीक्षण कर लोगों से सख्ती से निपटने के लिए कह रहे हैं. बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस आने-जाने वालों पर नजर रख रही है. वैक्सीनेशन के लिए जा रहे लोगों को पुलिस पदाधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव महागठबंधन के विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेवजह चलने वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा. चार पहिया समेत सभी वाहनों की जांच की जा रही है. जिन वाहनों को लॉकडाउन में अनुमति है उन्हीं वाहनों की चलाने की इजाजत दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.