ETV Bharat / state

सड़क पर जमा है गंदा पानी और कीचड़, इसपर कैसे दौड़ेगा बिहार?

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:58 AM IST

बेतिया में बैरिया प्रखंड के मलाही बलुआ पंचायत को योगापट्टी प्रखंड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की जर्जर हालत और जलजमाव से यहां के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. अधिकारियों के उदासीन रवैये से लोगों में काफी नाराजगी है.

bettiah
सड़क पर जलजमाव और कीचड़ का साम्राज्य

पश्चिम चंपारणः बेतिया में बैरिया प्रखंड के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. मलाही बलुआ पंचायत को योगापट्टी प्रखंड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है. यहां कई सालों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह सड़क मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 14, 15, 16 और 17 को जोड़ती है.

सड़क पर जमा है कीचड़
मलाही बलुआ पंचायत से होते हुए कई दूसरे पंचायत को जोड़ती इस सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है. यहां आए दिन कीचड़ और जलजमाव में लोगों के वाहन फंस जाते हैं. इसके साथ ही बच्चे स्कूल जाते वक्त कई बार गिर जाते हैं. लंबे समय से इस समस्या से निजात नहीं मिलने और ठोस पहल नहीं किए जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

सड़क पर जलजमाव और कीचड़ का साम्राज्य

5 सालों से नहीं हुआ निर्माण
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के कारण पिछले 5 सालों से इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. जिला से लेकर ब्लॉक तक अधिकारियों को आवेदन दिया गया. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.

bettiah
जमजमाव और कीचड़ से लथपथ रोड

हल्की बारिश में भी हालत बदतर
ग्रामीणों ने खुद पैसा इकट्ठा कर मिट्टी गिरा कर सड़क को चलने लायक बनाया है. लेकिन हल्की बारिश होने पर भी पूरा सड़क जलजमाव और कीचड़ से भर जाता है. वार्ड नंबर 16 के वार्ड सदस्य ने बताया कि कई बार जिला से लेकर ब्लॉक तक आवेदन दिया गया. लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं किया गया.

Intro:एंकर: बैरिया प्रखंड के मलाही बलुआ पंचायत से होते हुए योगापट्टी प्रखंड को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है,जिस की हालत बद से बदतर है,यह सड़क मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 15, 16, 17 और 14 को भी जोड़ती हैं, लेकिन सड़क पर कई वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Body:बैरिया के मलाही बलुआ पंचायत से होते हुए कई दूसरे पंचायत को जोड़ती यह सड़क पानी के जलजमाव होने के कारण इस सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो गया है, इस सड़क से प्रतिदिन गांव के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं लेकिन इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं है, आए दिन इस कीचड़ और जलजमाव में लोगों के वाहन फसते हैं, स्कूल के बच्चे जाते वक्त कई बार गिर जाते हैं, लंबे समय से इस समस्या से निजात नहीं मिलने एवं ठोस पहल नहीं किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है, ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उदासीनता के कारण बीते 5 वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका, हमने जिला से लेकर ब्लॉक तक अधिकारियों को आवेदन दिया, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद पैसा इकट्ठा कर इस सड़क पर मिट्टी गिरा कर सड़क चलने के लायक बनाया, लेकिन हल्की बारिश भी हो जाती है तो यह पूरा सड़क जलजमाव और कीचड़ से भर जाता है।

बाइट- विजय कुशवाहा, ग्रामीण
बाइट-अजय कुशवाहा, ग्रामीण

वही इस वार्ड नंबर 16 के वार्ड सदस्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कई बार हमने पंचायत के मुखिया से बात की, जिला से लेकर ब्लॉक तक आवेदन दिया लेकिन किसी ने 5 वर्षों में कुछ नहीं किया।

बाइट- अनिरुद्ध प्रसाद, वार्ड सदस्य 16


Conclusion:बता दे की बैरिया प्रखंड के मलाही बलुआ पंचायत की इस सड़क पर जलजमाव की समस्या विकराल बनी हुई है,जहां हल्की बारिश होते ही जलजमाव हो जाता है और आवागमन में समस्या उत्पन्न हो जाती है, इसके बावजूद 5 वर्षों से यहां के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, लेकिन इस समस्या से उन्हें निजात नहीं मिली और स्थिति पहले से और भी बदतर हो गई है ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.