ETV Bharat / state

रैन बसेरों में सुविधा का घोर आभाव, पानी और बिजली की नहीं है व्यवस्था

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:30 PM IST

आश्रय विहीन के ठहराव के लिए नगर निगम की ओर से दो-दो रैन बसेरा बनाया गया है, लेकिन रैन बसेरा में ना तो पानी की सुविधा है ना ही बिजली की. रैन बसेरा की संचालिका से बात की गई, तो उन्होंने यहां सारी सुविधा होने का दावा किया.

सुविधा का घोर आभाव
सुविधा का घोर आभाव

प. चंपारण: जिले में ठंड को लेकर आश्रय विहीन लोगों के ठहराव के लिए नगर परिषद ने दो-दो रैन बसेरा बनवाया है, लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इन रैन बसेरों में ना तो पानी की सुविधा है और ना ही बिजली की. बस स्टैंड परिसर का रैन बसेरा तीन मंजिला है, लेकिन यह सिर्फ दिखावा के लिए, यहां सुविधा का घोर आभाव है.

bettiah
रैन बसेरा में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं

सुविधा के नाम पर खानापूर्ति
रैन बसेरा में गंदगी और बदबू के रास्ते से होकर जाना होता है. सुविधा के नाम पर मात्र खानापूर्ति की गई है. वहीं, रैन बसेरा के संचालक की मानें तो यहां हर सुविधा है जो नहीं है उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

रैन बसेरा में नहीं है पानी और बिजली की सुविधा

दरवाजे पर लगा रहता है ताला
स्टेशन चौक पर स्थित रैन बसेरा का हाल बहुत बुरा है. यहां अधिकांश समय दरवाजे पर ताला ही लगा रहता है और फलों की दुकान लगी रहती है. सफाई की भी स्थिति खराब है, जब इस बारे में स्टेशन चौक स्थित रैन बसेरा की संचालिका से बात की गई, तो उन्होंने यहां सारी सुविधा होने का दावा किया.

Intro:एंकर: शहर में आश्रय विहीन लोगों के रात्रि ठहराव के मद्देनजर दो दो रैन बसेरा नगर परिषद की ओर से बनाया गया है, एक स्टेशन चौक पर और दूसरा बस स्टैंड परिसर में। लेकिन देखरेख में इसकी स्थिति ठीक नहीं है, रैन बसेरा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति मात्र की सुविधा है।


Body:बेतिया में ठंड के मौसम में आश्रय विहीन लोगों के ठहराव के लिए नगर परिषद ने दो-दो रेन बसेरा बनवा तो दिया है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है, ना बिजली की व्यवस्था है, ना शौचालय की व्यवस्था है, ना नहाने की व्यवस्था है, लाखों की लागत से यह बस स्टैंड परिसर का रैन बसेरा है, जो दो तीन मंजिला है लेकिन यह सिर्फ दिखावा के लिए, सुविधा कुछ नहीं है। रैन बसेरा में अगर आपको जाना भी है तो गंदगी और बदबू के रास्ते से होकर ही आपको जाना होगा, सुविधा के नाम पर खानापूर्ति मात्र है, न बिजली है न पानी है, लोग इस रैन बसेरा में ठहरते तो जरूर है लेकिन उन्हें पानी, शौचालय और बिजली के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, रैन बसेरा के संचालक की मानें तो यहां हर सुविधा है जो नहीं है उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

बाइट- नीरज शंकर, संचालक, रैन बसेरा, बस स्टैंड

अब जरा इस रैन बसेरा की हालत देखिए,स्टेशन चौक पर स्थित है। जहां का हाल बहुत बुरा है, अधिकांश समय दरवाजे पर ताला ही लगा रहता है, दरवाजे पर फल की दुकान लगी रहती है, सफाई की हालत भी खराब है, जब इस बारे में स्टेशन चौक स्थित रैन बसेरा की संचालिका से बात की गई तो उन्होंने सारी सुविधा होने का दावा किया ।

बाइट- नसीमा बानु, संचालिका, रैन बसेरा

वही रैन बसेरा में ठहरी कौशल्या देवी और हंसलाल की माने तो यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध है।

बाइट- कौशल्या देवी, महिला, रैन बसेरा में ठहरी महिला
बाइट- हंसलाल, रैन बसेरा में ठहरा पुरुष




Conclusion:बात जो भी हो लेकिन रैन बसेरा के नाम पर खानापूर्ति साफ साफ दिखाई दे रही है, गंदगी और बदबू से लोग कितना परेशान होंगे यह आप खुद समझ सकते हैं, यह तस्वीर बेतिया नगर परिषद को मुंह चिढानी है जो शहर को साफ रखने का दावा करती है।


जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.