ETV Bharat / state

बगहा: 3 दिन में मिले दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीज, कई इलाके को किया गया सील

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 3:19 PM IST

बगहा में 3 दिन में दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन ने कई इलाके को सील कर दिया है.

bagha
bagha

बगहा: अनुमंडल अन्तर्गत विभिन्न पंचायत सहित नगर में तीन दिनों के अंदर दर्जनों कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बगहा में जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन क्षेत्रों को प्रशासन ने सील कर दिया है और वहां सावधानियां बरती जा रही है.

11 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि
बगहा अनुमंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जिसकी वजह से प्रशासन सहित लोगों के होश उड़ गए हैं. दरअसल तीन दिनों के अंदर बगहा, रामनगर और गंडक पार के इलाके से 11 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. बगहा एसडीएम विशाल राज ने बताया कि कुछ संक्रमित होम क्वॉरंटीन में थे. वहीं कुछ लोगों को क्वॉरंटीन सेंटर पर रखा गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

इलाके को किया गया सील
एसडीएम विशाल राज ने बताया कि होम क्वॉरंटीन किये गए संक्रमितों के इलाकों को सील कर कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. वहां पुलिस दल को देखरेख के लिए रखा गया है. साथ ही सभी लोगों को एहतियातन तौर पर मास्क पहन कर रहने की हिदायत दी गई है.

मास्क पहनने की अपील
बगहा एसडीएम विशाल राज ने कहा है कि लॉकडाउन में अब काफी छूट दे दी गई है. बावजूद इसके वे लोगों से अपील करते हैं कि घर से जब बहुत जरूरत हो तभी बाहर निकलें और मास्क पहन कर निकलें. साथ ही सभी तरह की सावधानी रखें. ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके. सुरक्षा ही संक्रमण के बचाव का अहम तरीका है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.