ETV Bharat / state

Bettiah News: झरना बन गई नलजल योजना की टंकी, पानी भरते ही फटी, उठे गुणवत्ता पर सवाल

author img

By

Published : May 2, 2023, 5:01 PM IST

नरकटियागंज में पानी की टंकी ब्लास्ट
नरकटियागंज में पानी की टंकी ब्लास्ट

नरकटियागंज में पानी की टंकी फट गयी. हादसा पानी चढ़ाने के दौरान हुआ. मामला नरकटियागंज प्रखण्ड के डुमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 का है. लोगों ने नल जल योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है.

नरकटियागंज में पानी की टंकी ब्लास्ट

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 11 में नल-जल योजना के तहत लगाई गई पानी की दोनों टंकी फट गई (Nal Jal Yojana tank blast In Bettiah). दो साल पूर्व नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया था. टंकी फटने के बाद इलाके में जल आपूर्ति ठप हो गई है. स्थानीय लोगों ने मामले की जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज:नलजल योजना के तहत लगी टंकी में दो महीने के भीतर हुआ विस्फोट

नल जल योजना की टंकी फटी: मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर पानी भरने के क्रम में टंकी टूट गई. इस वार्ड में नल-जल योजना के तहत इस टंकी का निर्माण कराया गया था और जल मीनार के ऊपर टंकी रखकर उसी की सहायता से उस वार्ड में पानी की आपूर्ति की जा रही थी. सोमवार की दोपहर अन्य दिनों की तरह जब इस टंकी में पानी भरा जा रहा था तो एकाएक टंकी फट गयी और सारा का सारा पानी गिर गया.

गुणवत्ता पर उठे सवाल: टंकी फटने के बाद काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए. लोगों ने आरोप लगाया है कि इस योजना में घटिया किस्म की टंकी का प्रयोग किया गया है. कई लोगों ने यह भी बताया कि कार्य में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट की गई है और घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है. लोगों ने बताया कि यह टंकी शुरू से ही काफी कमजोर थी. फिलहाल टंकी के फट जाने के कारण नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति व्यवस्था वार्ड में ठप पड़ गई है.

"कल अचानक टंकी ब्लास्ट हो गया. जिसकी सूचना हम आज जेई साहब को देंगे. हमसे पूर्व जो मुखिया थे उमेश साह, उन्हीं के कार्यकाल में ये टंकी बना है."- दुर्गेश राव, मुखिया

"17-18 में ये योजना पास हुआ. 2019 में चालू हो गया था. कल अचानक टंकी ब्लास्ट हो गया. जब से बना है वार्ड के लोगों को पानी मिल रहा था. कल अचानक फट गया. मुखिया को सूचना दिए हैं. 12 लाख की योजना थी."-युनुस मियां, वार्ड मेंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.