ETV Bharat / state

बेतिया में जमीन विवाद में हत्या, पहले काटे पैर फिर मार दी गोली

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 10:38 PM IST

बेतिया के इनरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा परसौनी गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Shot Dead in Bettiah) कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गयी है.

Shot Dead in Bettiah
बेतिया में जमीन विवाद में हत्या

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां जमीन विवाद में एक व्यक्ति के पहले दोनों पैर काट दिये गए. इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या (Murder in Land Dispute in West Champaran) कर दी गयी. मृतक शेख कयामुद्दीन (45) बरवा परसौनी का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना इनारवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी. विधि व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में भाला गोदकर डीलर की हत्या, परिजनों ने लगाया पड़ोसी पर आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि शेख कयामुद्दीन अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था. तभी गांव के पूर्व मुखिया साधु पासवान चार-पांच लोगों के साथ हथियार और तलवार लिए उसके दरवाजे पर पहुंच गया. पहले साधु पासवान और उसके साथ जो लोग थे, उन्होंने पहले शेख कयामुद्दीन दोनों पैर काट दिए. इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद सभी लोग फरार हो गए.

घटना का कारण शेख कयामुद्दीन 14 वर्ष पूर्व मृतक की बेटी की हत्या और भूमि विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. इसको देखते हुए कई थानों की पुलिस बुला ली गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए नरकटियागंज डीएसपी कुंदन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव,इनरवा पुलिस के साथ भंगहा,मैनाटांड़, मानपुर की पुलिस वहां पहुंची है

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या

बताया जाता है कि शेख कयामुद्दीन और पूर्व मुखिया साधु पासवान के बीच पहले से विवाद चल रहा था. शेख कयामुद्दीन की बेटी की हत्या 14 साल पहले कर दी गई थी. जिसमें साधु पासवान और उनके परिवार के लोग नामजद हुए. मृतक के भाई मोहम्मद इम्तियाज आलम ने बताया कि वह विवाद शांत हो गया था. मगर साधु पासवान बदले की आग से जल रहा था. इस बीच मृतक शेख कयामुद्दीन ने साधु पासवान के पट्टीदारों से अपने घर के बगल में ही करीब 12 कट्ठा जमीन खरीदी. इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद और गहरा हो गया. इसी विवाद को लेकर आज शेख कयामुद्दीन की हत्या कर दी गई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.