ETV Bharat / state

बेतिया: SSB दक्षता परीक्षा देने आए सैकड़ों अभ्यर्थियों का कराया गया कोविड-19 टेस्ट

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 4:54 PM IST

नरकटियागंज में एसएसबी की दक्षता परीक्षा देने आए सैकड़ों अभ्यर्थियों को कोविड-19 टेस्ट करवाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद छात्रों ने अनुमंडल अस्पताल में बारी-बारी से कोरोना टेस्ट करवाया. टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति दी गई.

More than hundreds of SSB candidates were corona tested in Bettiah
अभ्यर्थियों का कराया गया कोविड-19 टेस्ट

बेतिया: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सभी विभाग पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. सभी काम कोरोना संक्रमण के प्रभाव को ध्यान में रखकर ही किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्थानीय एसएसबी कैंप में राज्य के दूसरे जिले से शारीरिक दक्षता देने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. इसके बाद ही उन्हें शारीरिक दक्षता के लिए चयनित किया गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः सेना बहाली की 25 अप्रैल को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित

बता दें कि राज्य सहित जिले में लगातार संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, पूर्व से निर्धारित स्थानीय एसएसबी कैंप में आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा के लिए केंद्र पर काफी संख्या में छात्र पहुंचे थे. इन अभ्यार्थियों का एसएसबी की ओर से पहले नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में कोविड-19 की जांच कराई गई. फिर उनकी दक्षता ली गई.

देखें रिपोर्ट

छात्रों में पॉजिटिव होने का भय
हालांकि इस टेस्ट के दौरान कई अभियर्थियों में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने को लेकर भय भी सत्ता रहा था. लेकिन दिशा-निर्देश के बाद छात्रों ने अपना-अपना कोरोना टेस्ट करवाया, फिर दक्षता जांच में शामिल हुए. हालांकि एसएसबी की ओर से ये भी कहा गया था कि जिन छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उनकी परीक्षा बाद में ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.