ETV Bharat / state

बाढ़ के कारण रिहाइशी इलाके में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों ने मार डाला

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:06 PM IST

गंडक नदी के बढ़े जलस्तर से बाढ़ (Flood In Bagaha) जैसे हालात हैं. ऐसे में अपने बचाव के लिए जंगली जानवर ऊंचे स्थानों की तलाश में रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार को तेंदुआ वीटीआर (Valmiki Tiger Reserve) से बह कर शिवपुर गांव में घुस गया. जहां लोगों ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Leopard of dies in Shivpur village
Leopard of dies in Shivpur village

पश्चिम चंपारण (वाल्मीकिनगर): पड़ोसी देश नेपाल समेत बिहार के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश (Rain In Bihar) और गंडक नदी के बढ़े जलस्तर बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर बाढ़ का पानी घुस गया है.

ऐसे में अपने बचाव के लिए जंगली जानवर ऊंचे स्थानों की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. इससे जंगली जानवरों के साथ आम जनजीवन पर भी खतरा बना हुआ है. बुधवार को एक तेंदुआ वीटीआर से बह कर शिवपुर गांव में घुस गया. जहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें - Bihar Flood Update: नेपाल में भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, खोले गए वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी 36 फाटक

बात दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व व सीमावर्ती यूपी के कुशीनगर जिले का कुछ भाग सटा हुआ है. दोनों राज्यों में झाड़ियां व जंगल होने के कारण अक्सर जंगली जानवर आते-जाते रहते हैं. ऐसे में बाढ़ के पानी और दबाव के कारण एक तेंदुआ वीटीआर से बह कर शिवपुर गांव में घुस गया. ऐसे में तेंदुआ को देख लोग शोर मचाने लगे.

शोर-शराबे से तेंदुआ बेकाबू होकर इधर-उधर भागने लगा. इस दौरान उसने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. लोग अपने बचाव और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में हमला कर दिया. इससे तेंदुए को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
तेंदुए की मौत की सूचना पर खड्डा रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुआ के शव को अपने कब्जे में ले लिया. रेंजर बीके यादव ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण मालूम होगा. उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें - Video: बगहा में बारिश से भारी तबाही, देखिए उफनती नदी की धार में कैसे बहने लगा बोलेरो

लगातार बारिश बनी मुसीबत
चक्रवती तूफान यास के चलते लगातार बारिश से कई तटवर्ती इलाकों में पहले से ही बाढ़ जैसे हालात हैं. समय से पहले मानसून आ जाने से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते छोटी-छोटी नदियों सहित छोटे-मोटे गहरे गड्ढों में पानी भर जाने से अक्सर दर्दनाक हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हो जा रही है.

खासकर छोटे-छोटे बच्चों की खेलने दौरान गड्ढों में गिरकर डूबने से मौत हो जा रही है. ऐसी खबरें कई जिलों से लगातार आ रही हैं.

गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
गोनौली बाजार समेत आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस बार पिछले 25 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है. भापसा नदी की धारा गोनौली की तरफ मुड़ गई है. इससे सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. वहीं, जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. निचले हिस्से की दुकानों और घरों को खाली कराया जा रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में दो-तीन दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है. सामान्य तौर पर 15 जून से शुरू होने वाले मानसून ने इस बार दो-तीन दिन पहले ही पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया है.

रविवार की सुबह से ही पूरे जिले में बरसात शुरू है. रुक-रुक कर शुरू हुई बरसात का सिलसिला देर रात तक चला. अगले दिन मंगलवार को भी बरसात होती रही. बुधवार सुबह से लेकर शाम तक मूसलाधार बारिश होने के कारण अनुमंडल मुख्यालय से लेकर पूरा इलाका पानी में डूबा नजर आया.

सभी जिलों में बारिश का अलर्ट
इधर, बिहार में मॉनसून (Monsoon In Bihar) के कारण सूबे के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Department) पटना ने बिहार के कई जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है.

मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है. पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, नालंदा, नवादा के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें - West Champaran News: लगातार हो रही बारिश से टूटा दोन कैनाल नहर का बांध, क्षेत्र हुआ जलमग्न

यह भी पढ़ें - बेतिया का हाल तो देखिए, मानसून की पहली बारिश में ही जलजमाव से शहर में बाढ़ जैसे हालात

यह भी पढ़ें - Bagaha News: गण्डक बराज से छोड़ा गया 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी, कई गांव जलमग्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.