ETV Bharat / state

अब शनिवार को सभी सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग, केके पाठक का नया निर्देश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 4:13 PM IST

केके पाठक ने बेतिया के स्कूलों का किया निरीक्षण
केके पाठक ने बेतिया के स्कूलों का किया निरीक्षण

Parents Teachers Meeting In Bihar : केके पाठक बेतिया के अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जिले के बिपिन हाइस्कूल सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर.

केके पाठक, अपर मुख्य सचिव, बिहार शिक्षा विभाग

बेतिया: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बेतिया पहुंचे हैं, जहां वो स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में केके पाठक ने बिपिन हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया. स्कूल में शौचालय के साथ ही स्मार्ट क्लास और कॉमन रूम का भी उन्होंने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पैरेंट्स टीचर मीटिंग ) करने का निर्देश दिया.

बिहार में शनिवार को पैरेंट्स टीचर मीटिंग : इस बीच उन्होंने बोर्ड के परीक्षार्थियों से मिलकर शिक्षा विभाग की ओर से दी जा रही तैयारियों का भी हाल जाना.उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उनसे पूछा कि बोर्ड एग्जाम को देखते हुए वो लोग एक्सट्रा क्लास कर रहे हैं या नहीं. उन्होंने नौवीं क्लास से ही सभी बच्चों को अतिरिक्त क्लास देने का निर्देश दिया.

बिहार में शनिवार को पैरेंट्स टीचर मीटिंग
बिहार में शनिवार को पैरेंट्स टीचर मीटिंग

केके पाठक ने बच्चों से पूछे सवाल: अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से कंप्यूटर आदि सब्जेक्टस से जुड़े सवाल भी पूछे. उन्होंने कंप्यूटर शिक्षक को निर्देशित किया कि बच्चों को कंप्यूटर से संबंधित हरेक बिंदु पर पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए अतिरिक्त क्लास पर जोर दें. बता दें कि केके पाठक के निरीक्षण को लेकर पूरे जिले में स्कूलों को पूर्व में ही पत्र जारी कर अपडेट कर दिया गया था.

केके पाठक का नया निर्देश
केके पाठक का नया निर्देश

विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण: बेतिया के बिपिन हाईस्कूल से निकलकर अपर मुख्य सचिव केके पाठक कुमारबाग के डायट प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे. निरीक्षण के दौरान केके पाठक के साथ डीएम दिनेश राय, डीडीसी अनिल कुमार और डीईओ रजनीकांत प्रवीण भी मौजूद रहें. मिली जानकारी के अनुसार केके पाठक बगहा के भी स्कूलों का जायजा लेंगे.

पढ़ें: केके पाठक के निर्देश पर 3 जिलों के DEO और DPO पर निंदन की कार्रवाई, नए शिक्षकों के स्कूल आवंटन में गड़बड़ी का मामला

Last Updated :Dec 22, 2023, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.