ETV Bharat / state

सत्ता के रुआब में JDU सांसद : रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचे गाड़ी, मालगाड़ी रोक पार किया ट्रैक

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:54 PM IST

station

सत्ता का रुआब वाल्मीकिनगर के जदयू सांसद बैजनाथ प्रसाद महतो के सिर चढ़कर बोला रहा है. उन्होंने रेलवे पदाधिकारियों के सामने ही रेलवे ट्रैक से अपनी लग्जरी गाड़ी पार करा दी.

बेतिया: कहते हैं कि कानून सबके लिए बराबर होता है. लेकिन इस कागजी जुमले का नेताओं से कोई लेना देना नहीं है. खास तौर पर सत्ताधारी पार्टी के सांसद और विधायकों के लिए तो बिल्कुल ही नहीं. बेतिया के नरकटियागंज स्टेशन पर बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां सत्ता के नशे में चूर जदयू सांसद ने कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई. हद तो यह है कि सांसद ने यह कारनामा रेलवे पदाधिकारियों के सामने किया और कानून को ठेंगा दिखाकर चलते बने.

सत्ता का रुआब वाल्मीकिनगर के जदयू सांसद बैजनाथ प्रसाद महतो के सिर चढ़कर बोला रहा है. उन्होंने रेलवे पदाधिकारियों के सामने ही रेलवे ट्रैक से अपनी लग्जरी गाड़ी पार करा दी. यूं तो हर रोज रेलवे ऐसे कई नियमों का हवाला देते हुए विज्ञापनों में करोड़ों रुपये व्यय करता है, जिसमें ट्रैक से गाड़ी पार कराना कानूनन अपराध होता है. मगर ये तो माननीय सांसद जी ठहरे. इनके लिए ये कानून कुछ मायने नहीं रखता.

ऐसे पार कराया रेलवे ट्रैक
ऐसे पार कराया रेलवे ट्रैक

एक नहीं तीन ट्रैक पार कर चलते बने सांसद
नरकटियागंज स्टेशन पहुंचे सांसद बैजनाथ ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन रेलवे ट्रैक को गाड़ी में बैठे-बैठे ही पार कराया. इसे सत्ता का हनक नहीं, बल्कि सत्ता की ठसक कहें तो ज्यादा बेहतर होगा. जहां एक ओर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर किसी भी वाहन को बिना पंजीकरण के ले जाना और पैदल ट्रैक पार करना भी गैर कानूनी है. वहां सांसद ने सारे कानून और नियमों को ताक पर रख दिया.

रोक दी गई मालगाड़ी
केंद्र में और राज्य में एनडीए की सरकार ने सांसद महोदय के कभी धरती पर पैर न रखने के अरमान को पूरा कर दिया. अब ऐसे में सांसद जी के लिए उनकी जान की सुरक्षा के बारे में सोचना रेलवे का दायित्व बन जाता है. तो उनके लिए मालगाड़ी को कुछ देर के लिए रोक दिया गया.

ऐसे पार करा दी गाड़ी

इसे बेबसी ही कहेंगे
स्टेशन अधीक्षक लाल बाबू राउत ने सांसद का प्लेटफॉर्म पर गाड़ी लेकर आना और गाड़ी से ट्रैक पार करने को गैर कानूनी तो बताया. लेकिन अपनी बेबसी भी जाहिर की. दरअसल, वाल्मीकिनगर सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो समस्तीपुर मंडल के रेल अधिकारियों से यात्री समस्या को लेकर वार्ता करने पहुंचे थे. उन्होने रेलवे पदाधिकारी को 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसके बाद उसी पदाधिकारी के सामने ही रेलवे कानून की धज्जियां उड़ा कर चलते बने.

Intro:ANCHOR-कहते हैं की कानून सबके लिए बराबर होता है लेकिन इस कागजी जुमले का नेताओ से कोई लेना देना नहीं है ।खास तौर पर सत्ताधारी पार्टी के सांसद व विधायक के लिए तो बिल्कुल हीं नहीं ।बेतिया के नरकटियागंज में आज कुछ यैसा हीं नजारा देखने को मिला जंहा सत्ता के नशे में चुर एक सांसद ने कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई ।हत तो यह है की सांसद ने यह सबकुछ रेलवे पदाधिकारीयो के सामने हीं अपने सांसद होने का दम दिखाया और कानून को ठेंगा दिखाकर चलते बने ।




Body:लक्जरी गाड़ी में बैठकर रेलवे ट्रैक पार करते यह है वाल्मीकिनगर के जदयू  सासंद वैधनाथ प्रसाद महतो ।चूंकि केन्द्र में एनडीए की सरकार है इसलिए केन्द्र सरकार के उपक्रम को अपना जागिर समझना सांसद साहब का अधिकार भी है तभी तो सांसद महोदय गाड़ी से सीधे नरकटियागंज स्टेशन पहुंच और उसके बाद एक नहीं बल्कि तीन तीन रेल ट्रैक को गाड़ी में बैठे बैठे हीं पार कर लिया ।इसे सत्ता का हनक नहीं बल्कि सत्ता का ठसक कहें तो ज्यादा बेहतर  होगा ।क्योंकि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर किसी भी गाड़ी को ले जाना गैर कानूनी है और तो और जंहा से लोगो का पैदल ट्रैक पार करना भी गैरकानूनी माना जाता है वहां से सांसद महोदय अपनी गाड़ी में बैठकर अनाधिकृत रूप से ट्रैक को पार कर रहें है ।अब इसे आप क्या कहेंगे ।आम लोग नरकटियागंज स्टेशन के बाहर हीं अपनी गाड़ी को पार्क करते हैं लेकिन सांसद महोदय सीधे प्लेटफार्म पर गाड़ी से पहुंच जाते हैं ।इतना हीं नहीं सांसद महोदय की गाड़ी को ट्रैक पार कराने के लिए एक मालगाड़ी को भी कुछ देर के लिए रोक दिया जाता है ।रेलवे प्रशासन हमेशा लोगो से ट्रैक पार नहीं करने की अपील करता है और रेलवे ब्रीज का इस्तेमाल करने की सलाह देता है लेकिन सांसद के आगे सब बेबस दिख रहें है।
Conclusion:स्टेशन अधीक्षक सासंद द्वारा प्लेटफार्म पर गाड़ी लेकर आना और गाड़ी से ट्रैक पार करने को गैर कानूनी तो बता रहें है लेकिन अपनी बेबसी भी जाहिर कर रहें है ।दरअसल वाल्मीकिनगर सांसद वैधनाथ प्रसाद महतो समस्तीपुर मंडल के रेल अधिकार डीईएन टू आनएन झा से यात्री समस्या को लेकर वार्ता करने पहुंचे थे जंहा उन्होने रेलवे पदाधिकारी को 15 सूत्री मांगो को ज्ञापन सौंपा और उसी पदाधिकारी के सामने हीं रेलवे कानून की धज्जियां उड़ा कर चलते बने ।

बाइट-लालबाबु राउत,स्टेशन अधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.