ETV Bharat / state

बेतिया: जल जीवन हरियाली अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 5:49 AM IST

डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जल, जीवन और हरियाली रहेगी तभी मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है. इसलिए इस अभियान में सभी व्यक्तियों की भागीदारी जरूरी है.

W Champaran
W Champaran

बेतिया: पश्चिमी चम्पारण के जिला मुख्यालय में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें योजना को प्रभावशाली तरीके से लागू करने और लक्ष्य तक पहुंचाने में जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए साईकिल रैली और जागरूकता रैली सहित कई कार्यक्रम किए गए.

जनभागीदारी जरूरी
डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जल, जीवन और हरियाली रहेगी तभी मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है. इसलिए इस अभियान में सभी व्यक्तियों की भागीदारी जरूरी है. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबंधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पौधरोपण, कुओं का जीर्णोद्धार, सोख्तों का निर्माण, नहर-पईन आदि की साफ-सफाई सहित सौर उर्जा के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है.

जल जीवन हरियाली अभियान

प्लास्टिक का करें बहिष्कार
जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूरे जीवनकाल में कम से कम 10 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए. ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया और प्लास्टिक का बहिष्कार करते हुए कपड़े, जूट और अन्य पर्यावरण के अनुकूल होने वाले वस्तुओं का प्रयोग करने पर बल दिया.

Intro:बेतिया: पश्चिमी चम्पारण जिला मुख्यालय में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, प्रभावशाली तरीके से जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन करने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश, साईकिल रैली, जागरूकता रैली के माध्यम से जल- जीवन और हरियाली के संरक्षण को दिया गया बल।

Body:पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने और वातावरण को स्वच्छ तथा स्वस्थ बनाने के लिए जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन प्रभावशाली तरीके से करने की आवश्यकता है, इस कार्य में जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी पूरी तत्परता के साथ लगे, जिले के सभी प्रखंडों में जाकर आमजन को सरकार की इस महत्वपूर्ण अभियान के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जलवायु परिवर्तन से होने वाली हानि की जानकारी पहुंच सकें और वे पौधरोपण एवं जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए स्वयं व्यक्तिगत रूप से अभियान से अपने को जोड़ सके। 

जिलाधिकारी, डॉ॰ निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जल, जीवन और हरियाली रहेगी तभी मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है, इस लिए इस अभियान में प्रत्येक व्यक्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है, वे आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जल-जीवन-हरियाली से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में कहा, उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले में कई तरह के कारगर उपायों को अमली जामा पहनाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, इस अभियान के तहत पौधरोपण, कुओं का जीर्णोद्धार, सोख्तों का निर्माण, नहर-पईन आदि की साफ-सफाई सहित सौर उर्जा के उपयोग के माध्यम से कई कार्य किये जा रहे है। 

इस बैठक में जल-जीवन-हरियाली अभियान के नोडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह द्वारा उपस्थित जीविका दीदियों, सेविका-सहायिकाओं, स्वच्छाग्रहियों आदि को जल-जीवन-हरियाली से संबंधित जागरूकता अभियान कैसे सफल हो इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी, उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्यन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों का हौसला आफजाई भी किया, वहीं जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूरे जीवनकाल में कम से कम 10 वृक्ष् अवश्य लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके, उन्होंने प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों से सभी को अवगत कराया तथा प्लास्टिक का बहिष्कार करते हुए कपड़े, जूट तथा अन्य पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का प्रयोग करने पर बल दिया, उन्होंने कहा कि प्लास्टिक थैले के उपयोग पर पूरे राज्य में प्रतिबंध लगा दिया गया है, प्लास्टिक थैले का उपयोग करने वाले वयक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।


Conclusion:इस बैठक में जिलाधिकारी, डॉ.निलेश रामचंद्र देवरे, एडीएम, श्री नंदकिशोर साह सहीत जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे, वही आज जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत आज जागरूकता रैली भी निकाली गई, जागरूकता रैली को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इस जागरूकता रैली में जीविका दीदियों सहित स्वच्छाग्रहियों ने भाग लिया, वहीं विपिन हाईस्कूल के प्रांगण से जल-जीवन-हरियाली अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उदेश्य से साइकिल रैली निकाली गयी, साइकिल रैली को उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह तथा अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, साइकिल रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रखंड परिसर, बेतिया में जाकर समाप्त हुआ, साइकिल रैली में विपिन हाईस्कूल, राज सम्पोषित प्लस टू हाईस्कूल, बेतिया, केदार पाण्डेय प्लस टू हाईस्कूल, बेतिया विधालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया ।

बाइट- विजय प्रकाश,जिला कृषी पदाधिकारी
बाइट- मनीष श्रीवास्तव, जिला मत्स्य पदाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.