ETV Bharat / state

मोतिहारी: जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, डीडीसी ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:54 PM IST

मोतिहारी में जानकी शरण प्रसाद सुप्रभात दास स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने किया.

मोतिहारी
मोतिहारी

पश्चिमी चंपारण: जिले के मोतिहारी में स्थित गांधी मैदान में जानकी शरण प्रसाद सुप्रभात दास स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार को हुआ. सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी करके संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

डीडीसी ने किया उद्घाटन
डीडीसी ने किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें- छात्रों के सपनों को साकार कर रहा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

'उद्घाटन मैच सर्विस क्रिकेट क्लब ने जीता'
मौसम के बेरुखी के कारण टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच देर से शुरू हुआ. आयोजक सह मेजबान सर्विस क्रिकेट क्लब मोतिहारी और ब्रावो क्रिकेट एकेडमी मोतिहारी के बीच उद्घाटन मैच खेले गए. जिसमें सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने ब्रावो क्रिकेट एकेडमी को 56 रन से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विस क्रिकेट क्लब मोतिहारी ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 155 का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में ब्रावो क्रिकेट एकेडमी मोतिहारी की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर मात्र 99 रन ही बना सकी.

जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट
जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय व्यवसाय आज की मांग है- डीएम

'खेल से बढ़ता है भाईचारा'
टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के पूर्व मुख्य अतिथि डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर डीडीसी कमलेश सिंह ने कहा कि खेल से मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है. उन्होंने कहा कि खेल समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ाने में मदद करता है. टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, सर्विस स्पोर्ट्स क्लब के सचिव गोपाल मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.