ETV Bharat / state

बेतिया: लोडेड कट्टा के साथ वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 12:21 PM IST

जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन वाहन चोरों को धरदबोचा है. इन चोरों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, मास्टर चाभी और कारतूस आदि बरामद किया है. गिरफ्तार युवकों ने कुछ अन्य नामों का पर्दाफाश किया है, जिसकी जांच की जा रही है.

four members of vehicle thief gang arrested with loaded katta
चोर गिरफ्तार

बेतिया: जिले में पुलिस ने छापेमारी कर एक लोडेड कट्टा और चोरी की बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस ने एक कारतूस, मास्टर चाभी और दो मोबाइल भी जब्त किया है.


तीन युवक गिरफ्तार
दरअसल, बेतिया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य बाइक पर सवार होकर वाहन चोरी की नियत से निकले हैं. इस सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमन पांडे के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष, तकनीकी सेल प्रभारी समेत एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. टीम ने देर शाम छापेमारी कर बाइक पर सवार तीन युवकों को मास्टर चाभी के साथ गिरफ्तार किया. उनके निशानदेही पर हरिवाटिका और अन्य इलाकों में भी छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस और मोबाइल बरामद किया है.

four members of vehicle thief gang arrested with loaded katta
चोरी का मोबाइल बरामद


न्यायिक हिरासत में भेजे गए चोर
पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि जिले के बसंत बिहार कॉलोनी के अभिषेक कुमार, हरिवाटिका चौक के गौरव शाही, किशन कुमार और मझौलिया थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

four members of vehicle thief gang arrested with loaded katta
लोडेड कट्टा बरामद


जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है. इस मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार युवकों ने कुछ अन्य नामों का पर्दाफाश किया है, जिसकी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में हुई वाहन चोरी के मामले में पुलिस अभियान चला रही है. अभियान में वाहन चोर गिरोह के कई बदमाशों को पकड़ा गया हैं. वाहन चोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.