ETV Bharat / state

Bagaha News: प्रकट हुए अजगर और मगरमच्छ तो मच गई भगदड़, हलक में अटकी लोगों की जान

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 10:59 PM IST

बगहा में शुक्रवार को 12 फीट का अजगर और मगरमच्छ को देखकर लोग दहशत में आ गये. वन विभाग ने रेस्क्यू कर विटीआर के घने गोबर्धना जंगल में छोड़ दिया. तब जाकर लोगों के जान में जान आई. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में  अजगर और मगरमच्छ
बगहा में अजगर और मगरमच्छ

बगहा: बिहार के बगहा में 7 और 12 फीट के दो अजगर और मगरमच्छ निकलने से लोगों के होश उड़ गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर गोबर्धना जंगल में छोड़ दिया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. रेंजर विजय प्रसाद ने बताया की एक अजगर 12 फीट की तो दूसरा 7 फीट का था. दोनों भोजन की तालाश में निकले थे. अजगर बतख को तो मगरमच्छ मछलियों काे अपना शिकार बनाने के फिराक में था.

ये भी पढ़ें : Bagaha News: घर में सांप और मगरमच्छ निकलने से दहशत में लोग, मगरमच्छ का हुआ रेस्क्यू, गायब हो गया सांप

बगहा में 12 फीट का अजगर: बताया जाता है की रामनगर थाना क्षेत्र के मंगुराहा गांव में एक विशालकाय अजगर सांप निकलने से अफरा तफरी मच गई. गांव के समीप एक पइन से निकलकर बाहर बतख को अपना शिकार बनाने की फिराक में था. तभी वहां खेल रहे बच्चों ने अजगर देखा तो शोर मचाने लगे. गांव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मियों ने रेस्क्यू कर उसे विटीआर के घने गोबर्धना जंगल में छोड़ दिया. इस संबंध में रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि अजगर की साइज करीब 10 से 12 फीट थी.

बगहा में मगरमच्छ
बगहा में मगरमच्छ


मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा: रामपुर वन परिसर के वनरक्षी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि मंगलपुर औसानी तालाब में हफ्ते भर से डेरा जमाए मगरमच्छ का भी वनकर्मियों ने रेस्क्यू किया. मगरमच्छ तालाब के मछलियों को अपना निवाला बना रहा था. घंटों मशक्कत कर वनकर्मियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे गंडक नदी में छोड़ दिया

"गर्मी के दिनों में वन्य जीव भोजन पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंचते हैं. बरसात के समय जंगल क्षेत्र में ज्यादा पानी हो जाने के कारण रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं. इसी क्रम में बगहा के मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के रिहायशी इलाके में एक अजगर विचरण करते देखा गया जो की तकरीबन 7 फीट लंबा था."- विजय प्रसाद, रामनगर रेंजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.