ETV Bharat / state

वाल्मिकी टाईगर रिजर्व में लगातार दूसरे दिन लगी आग, वन संपदा को पहुंच रहा नुकसान

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 5:39 PM IST

सूबे के एकमात्र वाल्मिकी टाईगर रिजर्व के जंगल में आए दिन आग लगने की घटना घट रही है. इससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. रविवार को मदनपुर वन संख्या कक्ष 6 में आग लग गई थी. वहीं सोमवार को वन संख्या कक्ष 4 धू-धू कर जलने लगा.

Valmiki Tiger Reserve
Valmiki Tiger Reserve

प.चंपारण: बगहा अंतर्गत सूबे के एकमात्र टाइगर रिज़र्व में आये दिन आग लगने की घटना सामने आ रही है. इससे लाखों की वन संपदा का नुकसान हो रहा है. बताया जाता है कि ग्रामीण ही जंगल मे आग लगा रहे है. रविवार को ही आग लगने की खबर आई थी, वहीं फिर आज सोमवार को भी वाल्मिकी टाईगर रिजर्व में आग लगने की घटना सामने आई है.

विटीआर में लगी आग
सूबे के एकमात्र टाइगर रिज़र्व के जंगल में आए दिन आग लगने की घटना घट रही है. इससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. रविवार को मदनपुर वन संख्या कक्ष 6 में आग लग गई थी. वहीं सोमवार को वन संख्या कक्ष 4 धू-धू कर जलने लगा. बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल 890 वर्ग किमी के दायरे में फैला हुआ है. इसमें सभी तरह के वन्य जीव पाए जाते हैं और इसी वजह से यह वन क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ग्रामीणों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका
रोजाना वन क्षेत्र में लग रही आग के पीछे ग्रामीणों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि गर्मी के दिनों में ग्रामीण अक्सर जंगल मे आग लगा देते हैं, ताकि जंगल की सूखी घास जल जाए और उस जगह नई घास उगे. इससे ग्रामीण अपने मवेशियों के लिए चारे का इंतेजाम कर सकते है.

मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने झाड़ियों से बुझाई आग
आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर वॉचर कर्मियों को लाठी डंडे और झाड़ियों की सहायता से आग बुझाते देखा गया. एक वनकर्मी ने बताया कि चरवाहों और ग्रामीणों द्वारा ही आए दिन जंगल मे आग लगायी जाती है. फिलहाल वे आग बुझाने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.