ETV Bharat / state

बगहा में मोबाइल नहीं मिलने पर नशेड़ी पिता ने बेटी को बेरहमी से पीटकर फोड़ा सिर

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:15 PM IST

Father Beaten her Daughter in Bettiah
Father Beaten her Daughter in Bettiah

बिहार के बगहा में मोबाइल नहीं मिलने पर एक पिता ने शराब के नशे में बेटी का सिर फोड़ दिया. लड़की की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. उसे अनुमंडली अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से उसे जीएमसीएच बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया है. पढ़ें West Champaran Crime news-

बगहा : बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक नशेड़ी पिता को जब मोबाइल नहीं मिला तो उसने अपनी बेटी का डंडे से सिर फोड़ (Father Beaten her Daughter in Bettiah) दिया. मामला लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी टोला का है. जख्मी बेटी की मां ने बताया उसका पति शराब के नशे में था. कुछ देर के लिए उसकी बेटी ने मोबाइल ले लिया. लेकिन नशे में टुन्न होकर पिता ने उससे मोबाइल वापास मांगा तो उसने नहीं दिया.

मोबाइल नहीं मिलने पर नशे में टुन्न पिता आगबबूला हो गया. उसने डंडे से उसके सिर पर जोरदार तरीके से वार किया. लड़की का सिर फट गया. उसके सिर से खून की धार फूट पड़ी. आसपास खड़े लोग उसे अनुमंडलीय अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. जख्मी बेटी ने बताया कि उसके पिता ने उसे पीटते-पीटते घर के बाहर निकाल दिया. स्थानीय लोगों ने सिर फटा देखकर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ें- पुलिस और शराब माफिया के बीच 4 घंटे तक चली मुठभेड़, गोलियों की आवाज से थर्रा उठा बेतिया

डॉक्टर जियाउल हक ने बताया कि मारपीट के दरमियान सिर पर आंदरूनी चोट लग जाने के कारण ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी. लड़की को प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. लड़की की मां रामकली देवी ने बताया कि लड़की के पिता शराब पी रखी थी. इसीलिए वह मारपीट किए. महिला ने कहा कि हमारे यहां खुलेआम हर जगह दारू बिक रहा है. बता दें कि जख्मी बेटी शादी-शुदा है.

''रात में जब पिता घर पर आए तो उन्होंने मोबाइल के बारे में पूछा. जब उसने बताया की मोबाइल उसके पास नहीं है तो वह अगबबूला हो गए. जब उसने खाना-खाने को बोला तो उसके पिता ने डंडा उठाकर उसके सिर पर दे मारा. पीड़िता ने बताया कि मोबाइल बच्चे लेकर देख रहे थे.''- शीला देवी, पीड़िता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.