ETV Bharat / state

डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 3:51 PM IST

बेतिया के सदर अस्पताल जीएमसीएच में डॉक्टरों की लापरवाही ने बीती रात एक मरीज की जान ले ली. बताया जाता है कि 22 वर्षीय नवविवाहिता की कल देर शाम तबीयत बिगड़ने के बाद उसके परिजन बेतिया के जीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की आभाओ के कारण मरीज (Patient dies in Bettiah) की जान चली गई.

डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत,
डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत,

बेतिया: बिहार के जिला बेतिया में डॉक्टर की लापरवाही से बीती रात एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने बेतिया (Negligence of doctor in Bettiah) के सदर अस्पताल जीएमसीएच में जमकर हंगामा किया, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान गई है. इलाज के लिए मरीज के परिजन मरीज को लेकर घंटों अस्पताल में भटकते रहे लेकिन कोई डॉक्टर देखने नही आया जिस के कारण मरीज की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: नवादा: निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप


डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत: यह घटना बेतिया के सदर अस्पताल जीएमसीएच की है. जहां कल देर संध्या तबीयत बिगड़ने के बाद एक 22 वर्षीय नवविवाहिता को नौतन पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां मरीज की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. मरीज के परिजनों के द्वारा मरीज को जीएमसीएच लेकर पहुंचने के बाद पहले मरीज को देखने के बजाए उसको इधर-उधर भटकाया गया, इस दौरान इलाज में देरी के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया.


परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा: वहीं नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंची (Doctor's negligence in Bettiah) अस्पताल प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा- बुझाकर शांत कराया, फिर परिजन मरीज के शव लेकर अपने घर गए. बता दें की 4 महीना पहले ही नवविवाहिता पूजा की शादी नौतन थाना क्षेत्र के पांडे टोला निवासी पवन से हुई थी.

इसे भी पढ़ें: प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप

इस घटना के कारण मरीज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है के मरीज की बिगड़ते स्वास्थ को देखते हुए कई बार डॉक्टरों को बुलाया गया लेकिन कोई देखने तक नही आया, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई.

बेतिया: बिहार के जिला बेतिया में डॉक्टर की लापरवाही से बीती रात एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने बेतिया (Negligence of doctor in Bettiah) के सदर अस्पताल जीएमसीएच में जमकर हंगामा किया, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान गई है. इलाज के लिए मरीज के परिजन मरीज को लेकर घंटों अस्पताल में भटकते रहे लेकिन कोई डॉक्टर देखने नही आया जिस के कारण मरीज की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: नवादा: निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप


डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत: यह घटना बेतिया के सदर अस्पताल जीएमसीएच की है. जहां कल देर संध्या तबीयत बिगड़ने के बाद एक 22 वर्षीय नवविवाहिता को नौतन पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां मरीज की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. मरीज के परिजनों के द्वारा मरीज को जीएमसीएच लेकर पहुंचने के बाद पहले मरीज को देखने के बजाए उसको इधर-उधर भटकाया गया, इस दौरान इलाज में देरी के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया.


परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा: वहीं नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंची (Doctor's negligence in Bettiah) अस्पताल प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा- बुझाकर शांत कराया, फिर परिजन मरीज के शव लेकर अपने घर गए. बता दें की 4 महीना पहले ही नवविवाहिता पूजा की शादी नौतन थाना क्षेत्र के पांडे टोला निवासी पवन से हुई थी.

इसे भी पढ़ें: प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप

इस घटना के कारण मरीज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है के मरीज की बिगड़ते स्वास्थ को देखते हुए कई बार डॉक्टरों को बुलाया गया लेकिन कोई देखने तक नही आया, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.