ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण : बगहा के व्यवसायी का शव पहुंचने पर मचा हडकंप

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:02 PM IST

पश्चिमी चंपारण के बगहा नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला निवासी सब्जी कारोबारी, ट्रक चालक और खलासी की यूपी के बस्ती में हत्या कर दी गयी थी. जिसका शव आज घर पहुंचने पर आस-पास के लोगों का जमावड़ा लग गया और हत्या को लेकर लोग आक्रोशित नजर आए.

बेसुध परिजन
बेसुध परिजन

पश्चिमी चंपारणः जिले के नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला निवासी सब्जी कारोबारी असलम राइन समेत तीन लोगों की यूपी के बस्ती में निर्मम हत्या कर दी गयी थी. वहीं सब्जी कारोबारी का शव आज पहुंचने पर चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस से यूपी पुलिस से सम्पर्क कर मामले के उद्भेदन की मांग की है.

यूपी में हुई थी व्यवसायी की हत्या
जानकारी के अनुसार के रतनमाला निवासी आलू व्यवसायी असलम राइन ट्रक से आलू प्याज की खरीददारी करने कानपुर जा रहा थे. व्यवसायी समेत ट्रक चालक और खलासी की यूपी के बस्ती में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. घटना के पीछे के कारणों का पता नही चल पाया लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि लूट की नीयत से अपराधियों ने व्यवसायी, ट्रक चालक और खलासी की हत्या की थी.

बेसुध परिजन
बेसुध परिजन

ग्रामीणों ने प्रशासन से जांचकर कार्रवाई के लिए गुहार लगायी है. ताकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन यूपी पुलिस से सम्पर्क कर मामले का उद्भेन कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.