ETV Bharat / state

एक बार फिर पर्यटकों से वाल्मीकि नगर हुआ गुलजार, टाइगर रिजर्व में बुकिंग फुल

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 4:52 PM IST

पश्चिम चंपारण का वाल्मीकि नगर एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार हो गया है. दूर दराज से लोग यहां के आकर्षित वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Tourist Places in Champaran
Tourist Places in Champaran

बेतिया(वाल्मीकिनगर): भारत नेपाल सीमा पर स्थित ऐतिहासिक वाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar) की ओर पर्यटक (Tourist Places in Champaran) आकर्षित हो रहे हैं. सुंदर वादियां, पहाड़, जंगल,इको पार्क,झुला,बंबु हट और वन्यजीवों को नजदीक से देखने की लालसा में दूर-दूर से लोग वीटीआर (VTR) यहां पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पर्यटन स्थलों पर सरकार की विशेष नजर, गांधी और बुद्ध सर्किट के साथ इको टूरिज्म का केंद्र बनेगा चंपारण

टाइगर रिजर्व को पर्यटकों को लिए खोले जाने के बाद से पर्यटक तेजी से टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. सुंदर वादियों में अपनी टेंशन से निजात पाकर चैन की नींद सो रहें हैं. इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वनक्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि पैकेज टूर पर आने वाले पर्यटकों के अलावा अन्य पर्यटक भी वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को नजदीक से देखने की इच्छा से पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इको टूरिज्म से पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय जैव विविधता का भी होगा संरक्षण

जंगल कैंप,बंबू हट, ट्री हट, वाल्मीकि विहार होटल, कौशल विकास केन्द्र, वन विभाग द्वारा संचालित रहने के स्थान की बुकिंग फुल चल रही है. इसके अलावा वाल्मीकि नगर स्थित अन्य प्राइवेट आवासीय होटल भी पर्यटकों की मौजूदगी से उत्साहित हैं.

लगभग 18 माह के बाद पर्यटकों और अन्य लोगों के लिए गंडक बराज के रास्ते आवागमन शुरू हो जाने के बाद पर्यटक नेपाल स्थित गजग्राह मंदिर, त्रिवेणी बाजार आदि का भी भ्रमण कर रहे हैं, इस दौरान आसानी से उपलब्ध अंगुर का स्वाद भी चख रहे हैं. पर्यटकों से वाल्मीकि नगर फिर से गुलजार होने लगा है.

यह भी पढ़ें- पटना से वाल्मीकि नगर जाना होगा आसान, हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से घूम सकेंगे पर्यटक

बता दें कि लोगों को और भी सुविधाएं देने के लिए जिले में काम चल रहा है. पटना से चंपारण तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर और छोटे विमान शुरू करने के योजना पर भी काम हो रहा है. वहीं वाल्मीकि नगर में इको टूरिज्म का केंद्र बनाने के साथ कन्वेंशन सेंटर, बच्चों के लिए पार्क और चंपारण के प्रमुख जगहों पर बड़े होटल बनाने की तैयारी में भी पर्यटन विभाग लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.