ETV Bharat / state

बेतिया: बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 8:22 AM IST

मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे घायल के परिजनों में आक्रोश है. परिजनों का कहना है कि घटना के लगभग 1 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस जांच करने नहीं पहुंची.

criminals shot gold businessman in bettiah
बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली

पश्चिम चंपारण: बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा गांव में एक स्वर्ण व्यवसाई को 2 अपराधी गोली मारकर फरार हो गए. गोली व्यवसाई की जांघ में लगी है, जिसका बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

कैसे हुई घटना?
घटना में घायल विजय कुमार सोनी ने बताया कि जब वो मलाही नगर चौक स्थित अपनी दुकान बंदकर घर लौट रहा था. तभी उसने देखा कि रास्ते में 2 बाइक सवार अज्ञात अपराधी उसके आगे-आगे चल रहे थे. साथ ही गाली-गलौज कर रहे थे. ऐसे में जैसे ही वो बलुआ रमपुरवा गांव के पास पहुंचा, अपराधियों ने उसे गोली मार दी. वहीं, घायल ने बताया कि दोनों ने अपना मुंह शॉल से ढका हुआ था, जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई.

बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली

परिजनों ने पुलिस पर जताया आक्रोश
मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे घायल के परिजनों में आक्रोश है. परिजनों का कहना है कि घटना के लगभग 1 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस जांच करने नहीं पहुंची. बता दें कि घायल ने किसी तरह की लूटपाट की घटना से इनकार किया है.

Intro:एंकर: बेतिया से बड़ी खबर आ रही है जहां दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने गोली मार दी है, गोली व्यवसाई के जांघ में लगी है जिसका इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।


Body:बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा गांव में स्वर्ण व्यवसाई को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गए, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है, गोली व्यवसाई के जांघ में लगी है जिसका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, घटना बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा गांव के पास की है, घटना में घायल युवक विजय कुमार सोनी ने बताया कि वह मलाही नगर चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी उसके आगे आगे चल रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे, इसी दौरान जैसे ही वह बलुआ रमपुरवा गांव के पास पहुंचा कि अपराधियों ने गोली मार दी, घायल ने बताया कि दोनों अपराधी शॉल से अपना मुंह ढके हुए थे इसलिए अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी।

बाइट- विजय कुमार सोनी, घायल युवक

वहीं घायल के परिजनों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि घटना के लगभग 1 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची।

बाइट -संजय सोनी, घायल का बड़ा भाई


Conclusion:हालांकि घायल युवक ने किसी तरह की लूटपाट की घटना से इनकार किया है, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, लेकिन जिस तरह से बेतिया में लगातार अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं उसे पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठना लाजमी है।

जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.