ETV Bharat / state

बेतिया:शिक्षक से दस लाख रंगदारी की मांग, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 4:47 PM IST

पश्चिम चंपारण जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक शिक्षक से फोन पर दस लाख की रंगदारी की मांग की है. बदमाशों ने तीन दिनों के अंदर रंगदारी की रकम अदा करने की धमकी दी है.

criminals in west champaran
criminals in west champaran

पश्चिम चंपारण(बेतिया): शिकारपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा दस लाख की रंगदारी की मांग की गई है. साथ ही बदमाशों ने तीन दिनों के अंदर रंगदारी की रकम अदा करने की धमकी दी है.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया: सिमटती जा रही कब्रगाहों की जमीन, सम्मानजनक अंत्येष्टि पर गहरा रहा संकट

शिक्षक से रंगदारी की मांग
मोबाइल पर मिली धमकी के बाद से शिक्षक का पूरा परिवार दहशत में है. शिक्षक की सूचना पर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर रही है. मामले मे भसुरारी गांव निवासी विजय कुमार प्रसाद ने शिकारपुर थाना मे अज्ञात मोबाइल धारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

'मैं और मेरी पत्नी दोनों ही शिक्षक हैं. 13 फरवरी की दोपहर मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए दस लाख की रंगदारी की मांग की. साथ ही रूपए तीन दिनों के अंदर देने की बात कही. घटना के बाद से मेरा पूरा परिवार दहशत में है.'- विजय कुमार प्रसाद, शिक्षक

'शिकारपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.'- कुंदन कुमार, एसडीपीओ

हिरासत में एक शख्स
इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई तथ्य सामने आए हैं. हालांकि एसडीपीओ ने खुलासे से परहेज करते हुए कहा कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.