ETV Bharat / state

बंधक बनाकर महिला की बेरहमी से पिटाई, गांववालों ने लगाया चोरी का आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 4:24 PM IST

बगहा में महिला की पिटाई
बगहा में महिला की पिटाई

Villagers beat up woman : बगहा में महिला की पिटाई का मामला सामने में आया है. चोरी के आरोप में बंधक बनाकर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से जमकर महिला की पिटाई की. जब महिला के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो किसी तरह उसे बचाकर अपने साथ ले गए. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा : बिहार के बगहा में ग्रामीणों ने सारी हद पार करते हुए सरेआम बेरहमी से एक महिला की पिटाई कर दी. महिला पर ग्रामीणों ने चोरी का आरोप लगाया था. महिला की पिटाई करते हुए किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना लौकरिया थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ गांव की बताई जा रही है.

ग्रामीणों ने की महिला की बेरहमी से पिटाई : नारायणगढ़ में चोरी के आरोप में एक महिला को गांव वालों ने बंधक बना लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला को पहले ग्रामीणों ने लात घूसों से पीटा. इसके बाद बेरहमी से लाठी और डंडे से पीटने लगे. पिटाई के दौरान लगातार महिला चीखती चिल्लाती रही, रहम की भीख मांगती रही. फिर भी किसी का दिल नहीं पसीजा और तो और लोग उसे और ज्यादा पीटने की बात करते रहे.

महिला पर लगाया चोरी का आरोप : मिली जानकारी के मुताबिक महिला पर गांव के प्रकाश चौधरी के घर में घुसकर चोरी करने और फिर उसके बाद साधु चौधरी के घर भी चोरी की नीयत से घुसने का आरोप लगाया गया. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी महिला के पास से चाबी का एक गुच्छा भी मिला है.इसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. फिर क्या था लोगों महिला को बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.

मानसिक रूप से विक्षिप्त निकली महिला : बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला खैरपोखरा गांव की रहने वाली है. उसका मायका नारायण गढ़ गांव के निकट नौतनवा में है. घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के मायके के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मायके वालों ने जब महिला के मानसिक तौर पर विक्षिप्त होने का प्रमाण दिखाया, तब लोगों ने उसे छोड़ा. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्टिव हुई और मामले के जांच पड़ताल में जुटी है.

"मुझे भी एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है. उस आधार पर जानकारी ली तो मामला नारायणगढ़ गांव का पता चला है. लिहाजा वहां पुलिस की टीम भेजी गई है. अभी घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है और ना ही पीड़ित महिला की तरफ से कोई आवेदन प्राप्त हुआ है. जैसे ही मामले की पुष्टि होती है. तत्काल कार्रवाई की जाएगी."- अभय कुमार, थानाध्यक्ष, लौकरिया

ये भी पढ़ें : Patna Crime: पुनपुन में युवती की पिटाई, अधेड़ ने लात घुसों की कर दी बरसात, VIDEO वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.