ETV Bharat / state

Bettiah News: चोर को मोबाइल छिनतई पड़ी भारी..भागने के क्रम में गाड़ी से टकराया.. बाजार में खरीदारी कर रहे थाना प्रभारी ने दबोचा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 8:04 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 10:22 AM IST

बिहार के बेतिया में मोबाइल छीनकर भाग रहा बदमाश गाड़ी से टकरा गया. इसके बाद बाजार में खरीदारी कर रहे थाना प्रभारी ने तुरंत उसे दबोच लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में मोबाइल छीनने वाला धराया
बेतिया में मोबाइल छीनने वाला धराया

बेतिया में मोबाइल छीनने वाला धराया

बेतियाः बिहार के बेतिया में मोबाइल छिनतई बदमाश को महंगा पड़ गया. मोबाइल छीनकर भाग ही रहा था की सामने खड़ी स्कॉर्पियो से टकरा गया. इतनी जोर से टक्कर लगी कि बदमाश वहीं गिर गया. बाजार में खरीदारी कर रहे थाना प्रभारी ने तुरंत उसे दबोच लिया. तब तक मोबाइल छिनतई का शिकार युवक भी पहुंच गया, जिसने उसकी पहचान की. इसके बाद पुलिस बदमाश को थाने ले गई.

यह भी पढ़ेंः Gopalganj Crime : बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने खंभे से बांधकर दो युवकों को पीटा, VIDEO वायरल

बेतिया में मोबाइल छीनने वाला धरायाः दरअसल, यह घटना बैरिया थाना के बेतिया बस स्टैंड का बतायी जा रही है. एक युवक बस से उतर कर ऑटो में बैठा था, इसी दौरान बदमाश मोबाइल छीन लिया और बाइक से भागने लगा. आगे जाकर सिनेमा चौक के समीप सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो में जा टकराया. जिसके बाद एक दुकान में सामान खरीद रहे बैरिया थाना प्रभारी प्रणव कुमार दुकान से बाहर निकल कर उसे पकड़ लिए. तब तक उक्त युवक भी पहुंचा गया, जिसने पहचान की.

"हम बस से उतरकर ऑटो में बैठे थे. इसी दौरान मेरा मोबाइल छीनकर भाग गया. हमें लगा था कि अब मेरा मोबाइल नहीं मिलेगा, लेकिन आगे आए तो देखे कि उक्त बदमाश पकड़ा गया है. इसके बाद इसकी पहचान की है. थाना प्रभारी का इसमें बड़ा योगदान है." -पीड़ित युवक

जेब से मिला मोबाइलः पीछे से पहुंचे मोबाइल छिनतई का शिकार युवक ने बदमाश की पहचान करते हुए कहा कि इसने मेरा मोबाइल छीन लिया है. इसपर पुलिस ने बदमाश की जेब चेक की तलाशी ली तो मोबाइल बरामद किया गया. इसके बाद लोगों ने चोर की पिटाई कर दी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश को थाने ले जाया जा रहा है.

"मोबाइल छीनकर युवक भाग रहा था. सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो में टकरा गया. मैं दुकान में खरीदारी करने के लिए आया था. मुझे शक हुआ तो मैं दुकान के बाहर निकाला और इसे पकड़ लिया. तभी युवक ने बताया कि उसका बेतिया बस स्टैंड से मोबाइल छीनकर यह भागा था." -प्रणय कुमार, बैरिया थाना प्रभारी

Last Updated : Sep 20, 2023, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.