ETV Bharat / state

बेतिया: रंगदारी मांगने और चारदीवारी तोड़ने के आरोप में ASI समेत 3 पर परिवाद दायर

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 1:13 PM IST

नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 3 में शिकारपुर थाना के एएसआई समेत तीन लोगों पर परिवाद दायर किया गया है. यह परिवाद वकील तिवारी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बेतिया के न्यायालय में दायर किया. उन्होंने सभी पर 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने और नवनिर्मित चारदीवारी तोड़ने का आरोप लगाया है.

shikarpur police station
shikarpur police station

बेतिया: चारदीवारी गिराने और रंगदारी मांगने के मामले में एएसआई समेत तीन लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. परिवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बेतिया के न्यायालय में दायर किया गया है. एएसआई शिकारपुर थाने के बताए गए हैं.

मामला नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 का है. जिसमें नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी भरत प्रसाद, कुश प्रियदर्शी एवं एएसआई प्रमोद साह पर आरोप लगाया गया है.

चारदीवारी बना रहे थे, तभी पहुंचे आरोपी
घटना 5 दिसंबर की बताई जा रही है. परिवाद दायर करने वाले वार्ड संख्या 16 निवासी वकील तिवारी ने बताया है कि उनकी जमीन वार्ड संख्या तीन में है. वे अपनी जमीन पर चारदीवारी बना रहे थे. उसी समय भरत प्रसाद आए और चारदीवारी का काम रोकने को कहा. काम नहीं रोका तो थोड़ी देर के बाद भरत प्रसाद, कुश प्रियदर्शी और पांच अज्ञात लोग एएसआई प्रमोद साह के साथ पहुंचे.

50 हजार रुपए मांगी रंगदारी
एएसआई एवं उक्त सभी लोग उन पर दबाव बनाते हुए चारदीवारी तोड़ने को कहने लगे. चारदीवारी नहीं तोड़ने के बदले में उन लोगों ने मुझसे 50 हजार रुपए की मांग की. जब रुपए देने से मना किया तो मेरी चारदीवारी पांच अज्ञात लोगों से तोड़वा दिया.

थानाध्यक्ष को नहीं है जानकारी
घटना के बाबत शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में अब तक कोई जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.