ETV Bharat / state

बेतिया: नेचर अवेयरनेस सेंटर का सीएम और डिप्टी सीएम ने रिमोट से किया वर्चुअल उद्घाटन

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 3:41 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण मंत्री सुशील मोदी ने जिले के वाल्मीकि व्याघ्र अभ्यारण्य प्रमंडल 1 बेतिया के ईको टूरिज्म केंद्र मंगुराहां में नेचर अवेयरनेस सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया.

Bettiah
बेतिया

बेतिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण मंत्री सुशील मोदी ने जिले के वाल्मीकि व्याघ्र अभ्यारण्य प्रमंडल 1 बेतिया के ईको टूरिज्म केंद्र मंगुराहां में नेचर अवेयरनेस सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया. उद्घाटन के समय मौके पर मुख्य अतिथि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, मुख्य वन संरक्षक एके पाण्डेय, मुख्य वन प्राणी प्रतिपालक पीके गुप्ता उपस्थित रहें.

बता दें कि मंगुराहां वन प्रक्षेत्र में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने और क्षेत्र का विकास करने के लिए नेचर अवेयरनेस सेंटर का निर्माण 2019 में शुरू किया गया था. जो मार्च 2020 तक पुर्ण रूप से बन कर तैयार हो गया. लेकिन कोविड 19 को लेकर इसका उद्धघाटन टलता रहा. वहीं विश्व गेंडा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इसका वर्चुअल उद्घाटन पटना से किया.

सारी सुविधाओं से लैस है यह केंद्र
इस सेंटर पर आने वाले पर्यटकों की सुख सुविधा और प्रकृति के विषय में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया गया है. वही कुछ निर्माण प्रस्तावित हैं. मंगुराहा में एक साथ लगभग 45 पर्यटकों के आवासन और उत्तम भोजन के साथ ही जंगल सफारी की व्यवस्था भी की गई है. पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं में दो सुईट रूम, छह स्टे हाउस एसी और नॉन एसी, दो टूरिस्ट हट एसी, तीन टेंट हाउस और एक समर्पित कैंटीन की व्यवस्था विभाग ने की है. साथ ही प्रकृति और वाइल्डलाइफ के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मीटिंग कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निर्माण कराया गया है. जहां वाइल्डलाइफ से संबंधित फिल्मों का प्रसारण एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.

ग्रामीणों द्वारा निर्मित हैंडीक्राफ्ट खरीद सकते हैं पर्यटक
ठहराव और भ्रमण को यादगार बनाने के लिए एक सोबिनियर शॉप का निर्माण किया गया है. यहां ग्रामीणों द्वारा निर्मित हैंडीक्राफ्ट जैसे मूज की दउरी, कंबल, बांस के गुलदस्ते, प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से निर्मित बाघ का पगमार्क इत्यादि उचित मूल्य पर खरीदे जा सकते हैं. बिहार में बढ़ते टूरिज्म को देखते हुए और इस गांव के विकास में यह कदम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. जिससे यहां पर रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सह उपनिदेशक अम्बरीष कुमार मल्ल, वन संरक्षक वाल्मीकि व्याघ्र अभ्यारण्य हेमकांत राय, प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक अमित कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी मंगुराहां सुनील कुमार पाठक, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के स्टेट कोआर्डिनेटर डॉ कमलेश कुमार मौर्य, फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरभ कुमार, ईको टूरिज्म प्रबंधक विवेक कुमार बादल आदि मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.