ETV Bharat / state

बेतियाः दवा खरीदने को लेकर आपस में भिड़े PHC के वार्ड अटेंडेंट और सुपरवाइजर, जमकर हुआ हंगामा

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 8:02 AM IST

Bagaha
घायल वार्ड अटेंडेंट

वार्ड अटेंडेंट ने सुपरवाइजर पर आरोप लगाया है कि वो हमेशा मरीजों को बाहर की दुकानों से दवाइयां खरीदवाता है. साथ ही कई मरीज युवतियों और महिलाओं की फोटो और वीडियो भी बनाता है.

बेतियाः पश्चिमी चंपारण के बगहा अनुमंडल के रामनगर पीएचसी में सुपरवाइजर और वार्ड अटेंडेंट दवा खरीदने की बात को लेकर आपस मे भिड़ गए. जिसमें अटेन्डेन्ट को काफी चोटें आईं हैं. घटना के बाद अस्पताल सुपरवाइजर किशन कुमार फरार है.

बाहर से दवा खरीदने पर हुआ हंगामा
दरअसल, अस्पताल सुपरवाइजर ने एक मरीज को अस्पताल में दवा रहने के बावजूद बाहर की दवा दुकान से दवाई खरीदवाई. इतना ही नहीं डॉक्टर ने जो दवाइयां नहीं लिखी थीं, वो भी दवा उसने मरीज को खरीदवा दी. जिसको लेकर अस्पताल के वार्ड अटेंडेंट और अस्पताल सुपरवाइजर में झड़प हो गई.

Bagaha
घायल वार्ड अटेंडेंट

ये भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे आज लेंगे CM पद की शपथ, तीनों दलों के दो-दो मंत्री भी लेंगे शपथ

सुपरवाइजर पर लगे कई आरोप
इस घटना में वार्ड अटेंडेंट जख्मी हो गए. उन्होंने सुपरवाइजर पर आरोप लगाया है कि वो हमेशा मरीजों को बाहर की दुकानों से दवाइयां खरीदवाता है. साथ ही कई मरीज युवतियों और महिलाओं की फोटो और वीडियो भी बनाता है. जख्मी अटेंडेंट का कहा है कि जब उसने सुपरवाइजर से बाहर से दवाइयां खरीदवाने के सिलसिले में पूछा तो उसने उन्हें सीढ़ी पर से धक्का दे दिया. जिसमें उनको काफी चोटें आईं.

घायल वार्ड अटेंडेंट जानकारी देते हुए

मौके से फरार सुपरवाइजर
वहीं, घटना के बाद से सुपरवाइजर मौके से फरार है. अस्पताल प्रशासन अभी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. मामले की जांच पड़ताल हो रही है. सूबे में स्वास्थ्य विभाग के बदहाली का आलम क्या है, यह किसी से छुपा नहीं है. अब यह नया मामला स्वास्थ्य विभाग की रही सही साख पर भी सवालिया निशान लगा रहा है.

Intro:बगहा, पश्चिम चंपारण।
पश्चिम चम्पारण के बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर पीएचसी में सुपरवाइजर और वार्ड अटेंडेंट आपस मे भीड़ गए जिसमे अटेन्डेन्ट को काफी चोटें आईं हैं हालांकि घटना के बाद से अस्पताल सुपरवाइज़र किशन कुमार फरार है।
चिकित्सक द्वारा मरीज़ को दवा लिखे जाने पर पीएचसी से बाहर की दवा खरीदवाने को लेकर यह झड़प हुई है। Body:दरअसल अस्पताल सुपरवाइजर ने एक मरीज को अस्पताल में दवा रहने के बावजूद बाहर के दवा दुकान से दवाई ख़रीदवाई। इतना ही नही चिकित्सक ने जो दवाइयां नही लिखी थी उसके अलावा भी उसने मरीज को दवाइया खरीदवा दी जिसको लेकर अस्पताल के वार्ड अटेन्डेन्ट और अस्पताल सुपरवाइज़र में झड़प हो गई जिसमे अटेंडेंट जख्मी हो गया है। उसने सुपरवाइजर पर आरोप लगाया है कि वो हमेशा मरीजो को बाहर के दुकानों से दवाइयां ख़रीदवाता है। साथ ही कई मरीज युवतियों व महिलाओं का फोटो व वीडियो भी बनाता है। जख्मी अटेंडेंट का कहना है कि जब उसने सुपरवाइज़र को बाहर से दवाइयां खरीदवाने के बाबत सिर्फ पूछा तो उसने उन्हें सीढ़ी पर से धक्का दे दिया। जिसमे उसको चोटें आई और वही पर मरहम पट्टी भी हुआ। घटना के बाद से सुपरवाइजर मौके से फरार है। अस्पताल प्रशासन अभी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा और मामले के जांच पड़ताल में जुट गया है।
बाइट- ज़ख्मी पीएचसी अटेंडेंट अबुलैशConclusion:सूबे में स्वास्थ्य विभाग के बदहाली का आलम क्या है, यह किसी से छुपा नही है। कही एम्बुलेंस के अभाव में किसी की जान जा रही तो कही एएनएम के भरोसे ही चिकित्सा प्रणाली को पटरी पर लाने की कवायद होती आ रही है। पीएचसी अस्पताल में अब यह नया मामला स्वास्थ्य विभाग की रही सही साख पर भी सवालिया निशान लगा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.