ETV Bharat / state

बारिश और ठंड से जनजीवन बेहाल, लोगों का व्यवसाय हुआ प्रभावित

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:31 AM IST

bagaha
ठंड

सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों और होटल मालिकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में हो रही इस बरसात ने उनके व्यवसाय को भी चौपट कर दिया है. लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं, जिस वजह से उनकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है.

बगहा: पश्चिमी चंपारण जिले में मौसम ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. 2 दिनों से हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. तेज हवा के साथ रुक-रुककर हो रही बारिश से ठंड भी बढ़ गई है. लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं.

बारिश ने किया जीना मुहाल
कड़ाके की ठंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आम जनजीवन इससे खासा प्रभावित हुआ है. गुरुवार की दोपहर से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है और तेज हवा भी चल रही है. लोगों का कहना है कि इतने ठंड में भी प्रशासन की ओर से सार्वजनिक जगहों पर कोई अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

बारिश और ठंड से लोग परेशान

व्यवसाय पर भी गहरा असर
वहीं, सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों और होटल मालिकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में हो रही इस बरसात ने उनके व्यवसाय को भी चौपट कर दिया है. लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं, जिस वजह से उनकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. सब्जी विक्रेता वासुदेव साह ने बताया कि बारिश की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ जाएंगे, जिससे लोगों के जेब पर भारी असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- पटना: दलाई लामा ने CM आवास पर की बोधि वृक्ष की पूजा, नीतीश कुमार ने लिया आशीर्वाद

टाइगर रिजर्व में पर्यटन भी प्रभावित
एक तरफ जहां बारिश और ठंड से लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है, वहीं जिले का एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन भी बुरी तरह प्रभावित है. पर्यटकों की संख्या विगत एक सप्ताह से घट गई है, जिससे गेस्ट हाउस और होटल का व्यवसाय भी मंदा हो गया है.

Intro:पश्चिम चंपारण में मौसम ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तकरीबन 17 घंटों से हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरे तरीके से प्रभावित किया है। तेज हवा के साथ रुक रुक कर हो रही बारिश से ठंड भी बढ़ गई है। लोग घरों से बाहर नही निकलना चाह रहे हैं।


Body:बारिश ने जीना किया मुहाल
कड़ाके की ठंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आम जनजीवन इससे खासा प्रभावित हुआ है। गुरुवार की दोपहर से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है और तेज हवा भी चल रही है। ठंड और बारिश का प्रभाव ऐसा पड़ा है कि लोग घर से बाहर निकलना मुनासिब नही समझ रहे हैं। ग्रामीण संजय पटेल का कहना है कि इतने ठंड में भी प्रशासन के तरफ से सार्वजनिक स्थलों पर कोई अलाव की व्यवस्था नही है।
व्यवसाय पर भी पड़ा है गहरा असर
वहीं सब्जी विक्रेताओं , दुकानदारों और होटल मालिकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में हो रही इस बरसात ने उनके व्यवसाय को भी चौपट कर दिया है। लोग घर से बाहर नही निकलना चाह रहे जिस वजह से उनकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। सब्जी विक्रेता वासुदेव साह ने बताया कि बारिश की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ जाएंगे जिससे लोगों के जेब पर भारी असर पड़ेगा। वहीं इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी ओमप्रकाश कानू ने कहा कि ठंड के मौसम में ऐसी बारिश बहुत कम देखने को मिलती है। इस बारिश ने कारोबार ही चौपट कर दिया है।


Conclusion:टाइगर रिजर्व में पर्यटन भी है प्रभावित।
जहां एक तरफ बारीश से लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है और ठंड से लोग प्रभावित हुए हैं वहीं एक मात्र अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में पर्यटन भी बुरा असर पड़ा है। पर्यटकों की संख्या विगत एक सप्ताह से घट गई है जिससे गेस्ट हाउस और होटल का व्यवसाय भी मंदा हो गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.