ETV Bharat / state

बेतिया: ट्रेन में सफर कर रहे BSF जवान की हार्ट अटैक से मौत

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 2:17 PM IST

बेतिया में चुनाव स्पेशल ट्रेन से वापस लौट रहे बीएसएफ जवान की मौत हो गई है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रथम दृष्टया जवान की मौत हार्ट अटैक से लग रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल सकेगा.

BSF जवान की हार्ट अटैक से मौत
BSF जवान की हार्ट अटैक से मौत

पश्चिम चंपारण: बेतिया से राजस्थान अपने पोस्ट पर वापस लौट रहे बीएसएफ जवान की ट्रेन में मौत हो गई. ट्रेन में सवार जवानों ने बताया कि बीएसएफ जवान विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए पश्चिम चंपारण आए हुए थे. मतगणना समाप्त होने के बाद बीएसएफ की पूरी पलटन चुनाव स्पेशल ट्रेन से बेतिया से राजस्थान के पोकरण और अपने अन्य पोस्ट पर वापस लौट रहे थे.

डॉक्टरों ने जवान को किया मृत घोषित
नरकटियागंज स्टेशन पर जब ट्रेन खड़ी हुई उसी समय बीएसएफ जवान ट्रेन के बाथरूम से निकलते ही मुर्छित होकर गिर पड़े. जिसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे अन्य जवान उसे ट्रेन की बोगी से निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए. जहां अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

मृतक जवान की पहचान एस.भास्कर बैच नंबर डी/57 के रूप में की गई है. बीएसएफ जवान राजस्थान के पोखरण पोस्ट पर कार्यरत थे. चुनाव ड्यूटी में वह पश्चिम चंपारण के बेतिया में अपने बटालियन के जवानों के साथ आये हुए थे.

जवान की पहले से खराब थी तबीयत
जवान की मौत से ट्रेन में सवार अन्य जवान सकते में है. ट्रेन में सफर कर रहे अन्य जवानों ने बताया कि बीएसएफ जवान की तबीयत दो दिन से खराब थी. बुधवार की रात उसको हल्का बुखार भी था. जब वह ट्रेन के बाथरूम में गया तो उसको चलने में तकलीफ हो रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.