ETV Bharat / state

अस्पताल में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, कई लोग हुए जख्मी

author img

By

Published : Feb 20, 2019, 2:51 PM IST

आरा सदर अस्पताल में पैसो के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. घटना में कई लोग जख्मी हो गए है.

अस्पताल

आराः सदर अस्पताल बुधवार को उस वक्त रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. जब इलाज कराने आए दो गुट आपस में उलझ कर झड़प पर उतारु हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के प्रकाशपुरी मोहल्ला निवासी हरेंद्र प्रसाद के बेटे विकास कुमार का पड़ोस के ही कुछ लोगों के साथ पैसे के लेनदेन पर कई दिनों से विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह उन्हीं बदमाशों ने विकास के घर में पहले मारपीट की. मारपीट देखते ही विकास का पिता हरेंद्र बीचबचाव करने लगे. इस बीच बदमाशों ने विकास के पिता पर भी हमला बोल दिया. जिसमें पिता हरेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

घटना की जानकारी देते परिजन

अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल

घटना के बाद परिजनों ने हरेंद्र को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां दबंगों ने दोबारा घरवालों से मारपीट की. विकास ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने विकास पर चाकू से वार कर दिया. जिसमें विकास समेत दूसरे पक्ष के कई लोग जख्मी हो गया. घटना को लेकर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Intro:आरा सदर अस्पताल बुधवार उस वक्त रण क्षेत्र में तब्दील हो गया । जब इलाज कराने आए मरीजों का दो गुट अस्पताल परिसर में ही आपस में उलझ हिंसक झड़प पर उतारू हो गए । इस दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा बाप बेटे को लाठी-डंडे और चाकू से वार कर जख्मी कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन द्वारा आनन-फानन में घटना की सूचना नगर थाना को दी गई।


Body:जहां मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है फिलहाल जख्मी का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के प्रकाश पुरी मोहल्ला निवासी हरेंद्र प्रसाद के पुत्र विकास कुमार के साथ कुछ नामजद लोगों के साथ शुद्ध पर पैसे लेने को लेकर विवाद चल रहा था। आज सुबह नामजद आरोपियों द्वारा पहले विकास के घर पर चढ़कर मारपीट की गई जिसमें विकास के पिता हरेंद्र जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था ।जहाँ आरोपियों द्वारा अस्पताल में भी पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी गई नामजद लोगों द्वारा विकास पर चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। इस घटना को लेकर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। विकास के पिता हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति से शुद्ध पर पैसे लिए गया था पर वह 5000 के बदले 13000 की मांग कर रहा था इससे हमारे द्वारा कुछ पैसे भी दिए गए थे बाकी शेष 5000 देना था तो नामजद लोगों ने घर पर आकर पहले मेरे साथ हाथापाई किया और मारपीट की जिससे मेरा सर फट गया उसके बाद मेरा बेटा सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे तो उन लोग से तू तू मैं मैं और मारपीट कर छुरा मार दिया गया है।


Conclusion:घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.