ETV Bharat / state

स्कूल खुलते ही बच्चों पर 'दूसरी' मुसीबत, सांप और मछलियों के बीच पढ़ाई

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 12:26 PM IST

Bad condition of Government Primary School Railway Narkatiaganj
Bad condition of Government Primary School Railway Narkatiaganj

पश्चिम चंपारण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे ( Government Primary School Railway ) नरकटियागंज (Narkatiaganj) का बुरा हाल है. यहां स्थिति यह है कि बारिश के मौसम में स्कूल के क्लास में मछली और सांप पानी में तैरते दिख जाते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिम चंपारण ( West Champaran ) जिले की एक ऐसा स्कूल हैं जो अपनी बदहाली पर आंसु बहाने को विवश है. स्कूल की बदइंतजामी ऐसी है कि बच्चें को तो छोड़िये, स्कूलों में शिक्षकों को प्रवेश करने के लिए पानी और कीचड़ से होकर जाना पड़ता है. स्कूल के सभी कमरे में पानी से लबालब भरा रहता है. जिसमें मछली और सांप ( Fish And Snake ) पानी में तैरते रहते हैं. ऐसे में बच्चें हमेशा खौफ में स्कूल जाने को विवश है.

यह भी पढ़ें - Bihar School Re-Opening: पहली से 8वीं तक के खुले स्कूल, बेतिया में बच्चों की उपस्थिति रही कम

बात दें कि कैमरे में कैद यह तस्वीर राजकीय प्राथमिक विधालय रेलवे नरकटियागंज की है. जहां छात्रों के जगह मछली और कीड़े मकौड़े क्लास रूम में तैरते दिख जाएंगे और शिक्षक कुर्सियों पर पैर रखे मिल जाएगा. स्कूल की बदइंतजामी ऐसी की स्कूल प्रबंधन ने कई बार स्कूल निर्माण को लेकर विभाग को पत्र लिखा. लेकिन रेलवे द्वारा अनुमति नहीं मिलने से सैकड़ों की संख्या में नामांकित छात्रों का भविष्य अधर में लटका है.

देखें वीडियो

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, विद्यालय भवन को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार करने की बात बताई गई, लेकिन नतीजा क्या निकला, वह भवन की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में क्लासरूम की कमी है. बारिश के मौसम में पढ़ाई काफी प्रभावित होती है. जो क्लासरूम है, वो भी जर्जर हाल में है.

यह भी पढ़ें -

स्कूल में झंडोत्तोलन नहीं होने के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, प्राचार्य के तबादले की मांग

Kaimur News: स्कूलों में लौटी रौनक, 1 से 8 तक की कक्षाएं खुलने से छात्र-छात्राओं में खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.