ETV Bharat / state

बगहा: EO को फरार करने में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, 20 नामजद पर FIR

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 1:34 PM IST

राम नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा को निगरानी विभाग की टीम ने 20 हजार कैश घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वहीं कुछ लोग नप कार्यपालक पदाधिकारी को भगा दिया था. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.

एक आरोपी गिरफ्तार
एक आरोपी गिरफ्तार

बगहा: नगर पंचायत राम नगर कार्यालय में विजिलेंस के माध्यम से पकड़े गए कार्यपालक पदाधिकारी को छुड़ाकर भगाने के मामले में एक आरोपित को रामनगर थाना ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि 12 से अधिक नामजद अभियुक्त अभी भी फरार हैं. लिहाजा पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि 12 फरवरी को विजिलेंस ने ईओ को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित ट्रक टक्कर मारते हुए होटल में घुसा, चालक की दर्दनाक मौत

नगर पंचायत के ईओ को छुड़ाने के आरोप में एक गिरफ्तार
12 फरवरी को नगर पंचायत रामनगर के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा को पटना से आई निगरानी की विशेष टीम ने 20 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद पार्षद समेत कई लोग कार्यालय के पास इकट्ठा हो गए. साथ ही विजिलेंस के कब्जे से छुड़ाकर नप कार्यपालक पदाधिकारी को भगा दिया था. इस मामले में एक आरोपी गुड्डू उर्फ लड्डू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त आरोपी ईओ का निजी चालक बताया जा रहा है.

पार्षदों पर विजिलेंस ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
नप के एक सेवानिवृत्त कर्मी से बकाया भुगतान के एवज में ईओ को निगरानी ने घुस लेते पकड़ा था. जो कुछ ही देर बाद विजिलेंस के चंगुल से फरार हो गए थे और अब तक ईओ फरार ही है. इस मामले में विजिलेंस के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने रामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस नामजद अभियुक्तों में कई वार्ड पार्षद और उनके प्रतिनिधि समेत अन्य अज्ञात लोग भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: पटना: नकली पुलिसवाला बन करता था चोरी, दुकानदारों ने की जमकर पिटाई

वीडियो फुटेज के आधार पर दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना के समय मौके पर बनाई गई वीडियो फुटेज के आधार पर विजिलेंस ने रामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि अधिकांश आरोपी शहर छोड़कर फरार हैं. लिहाजा पुलिस को अभियुक्तों की गिरफ्तारी में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर पुलिस फरार कार्यपालक पदाधिकारी के तलाशी में भी जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.