ETV Bharat / state

Bihar News: रेफर के बाद भी PMCH में नहीं लिया भर्ती, इलाज के अभाव में रात भर तड़पता रहा मरीज, फिर हो गई मौत

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:49 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के पीएमसीएच में इलाज के अभाव में युवक की मौत हो गई. सड़क हादसे में घायल युवक को हाजीपुर सदर अस्पताल से रेफर किया गया था. परिजन लेकर PMCH पहुंचे तो उसे भर्ती नहीं लिया गया, इसके बाद परिजन रातभर अस्पताल परिसर में भकटकते रहे. अंत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

पीएमसीएच में इलाज के अभाव में युवक की मौत

वैशालीः बिहार के वैशाली में सड़क हादसा में घायल युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Vaishali) पटना में इलाज के दौरान हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने PMCH पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि वैशाली से रेफर के बाद पीएमसीएम लाए थे, जहां भर्ती नहीं लिया गया. रातभर इधर-उधर भटकने के बाद सुबह में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. अगर समय से पीएमसीएच में इलाज किया जाता तो उसकी जान बच सकती थी, लेकिन भर्ती ही नहीं लिया गया. कहा गया कि ICU में जगह खाली नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Live Road Accident: मुजफ्फरपुर में मौत की लाइव तस्वीर, देखकर कांप जाएगी रूह

सड़क हादसे में हो गया था घायलः मामला बिहार के वैशाली से जुड़ा है. जिले के दाउदपुर निवासी मोतीलाल साह का रंजीत शाह(45) शनिवार को बाइक हादसे में जख्मी हो गया था. परिजनों के अनुसार इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया था. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां उसे भर्ती ही नहीं लिया गया. रात भर पीएमसीएच के कैंपस में घायल तड़पता रहा.

हाजीपुर से किया था रेफरः इस दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से कई बार गुहार लगायी, लेकिन घायल को भर्ती नहीं किया गया. बोला गया कि ICU खाली नहीं है. अंत में थक हारकर परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रंजीत शाह के बड़े भाई जय मंगल साहब बताते ने कहा कि अगर रात में भाई को भर्ती ले लिया जाता तो जान बच सकती थी. लेकिन उनके पास कोई भी पैरवी पहुंच नहीं थी, इसलिए पीएमसीएच में उनके भाई का इलाज नहीं हो पाया.

"बाइक एक्सीडेंट में घायल हो गया था. वैशाली में इलाज के बाद हाजीपुर सदर में रेफर किया गया. प्राथमिकी इलाज के बाद उसे पटना पीएमसीएच में रेफर किया गया. यहां आने पर कहा गया कि ICU में जगह नहीं है. गुहार लगाने के बाद भी भर्ती नहीं किया गया. हमलोगों का कोई पैरवी नहीं थी. पूरी रात इधर-उधर घूमते रहे लेकिन इलाज नहीं हुआ. अंत में थक हार पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. अगर पीएमसीएच में समय से इलाज हो जाता हो उम्मीद थी कि जान बच जाती." - जय मंगल साह, मृतक के बड़े भाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.