ETV Bharat / state

सिर्फ बेटियों को जन्म देने पर महिला की हत्या, खेत से मिला अवशेष, देखें VIDEO

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:00 PM IST

वैशाली में सिर्फ बेटियों को जन्म देने के आरोप में महिला की हत्या (Vaishali Crime News) कर दी गई. पुलिस ने खेत में जमीन के अंदर से हड्डी बरामद की. ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

महिला की हत्या कर खेत में गाड़ने का मामला
महिला की हत्या कर खेत में गाड़ने का मामला

वैशाली: बिहार के वैशाली में सिर्फ बेटियों को जन्म देने के आरोप में महिला की सनसनीखेज हत्या का मामला (murder of woman in Vaishali) सामने आया है. दूसरी बच्ची के जन्म होने के 12 दिन बाद महिला की मौत हो गई. आनन-फानन में खेत में ही अंतिम संस्कार कर फिर खेत की जुताई कर दी गई. पुलिस और परिजन ने मृतक की हड्डी खेत से निकाली. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप लगाया है. यह मामला पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव के बांगर टोला की है.

ये भी पढ़ेंः सहरसा में महिला की हत्या! रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

खेत से मिला जले शव का हिस्साः दो बच्ची को जन्म देने पर महिला की हत्या (murder of woman in Vaishali) कर शव को जलाकर गायब कर देने का ससुराल वालों पर आराेप मृतका के मायके वालों ने लगाया है. मायके वालों ने पातेपुर थाना पहुंच कर मृतका के ससुराल के पांच लोगों के विरुद्ध पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में प्राथिमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की के मायके पक्ष के लोगों के साथ बरडीहा गांव के बांगर टोला स्थित लड़की के ससुराल पहुंच कर मामले की जांच की. वहीं पुलिस ने मौके से जले शव का सैम्पल इकट्ठा किया.

पहले भी करते थे प्रताड़ितः इस संबंध में मृतक विवाहिता के पिता ने पातेपुर थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराने के लिए दिए आवेदन में कहा है कि उसने अपनी पुत्री रूबी कुमारी की शादी चार वर्ष पूर्व पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव स्थित लड़की के ननिहाल से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार थाना क्षेत्र बरडीहा तुर्की गांव के बांगर टोला निवासी राजेश्वर राय के पुत्र संतोष कुमार राय के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से विवाहिता के साथ ससुराली बार-बार मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. इसके बाद विवाहिता के पिता ने सामाजिक स्तर पर स्थानीय बुद्धिजीवियों के द्वारा पंचायत भी कराई. पंचायत में लोगो द्वारा समझाने बुझाने के बाद मामला को शांत करा दिया गया था.

सिर्फ बेटी जन्म देने से खफा थे ससुरालीः पिता का आरोप है कि पंचायत के कुछ दिन बीतने के बाद पुनः प्रताड़ित किए जाने की जानकारी मिली थी. इस दौरान विवाहिता ने एक बच्ची को जन्म दे चुकी थी. जिसकी उम्र 2 वर्ष है. विवाहिता के पिता ने बताया कि 12 दिन पूर्व उसकी पुत्री ने पुनः एक बच्ची की जन्म दिया था. बच्ची के जन्म के बाद से ही उसके पति संतोष कुमार एवं घर के अन्य सदस्यों ने विवाहिता पर सिर्फ बच्ची जनने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे थे.

तबीयत खराब होने की कही थी बातः सोमवार को विवाहिता के ननिहाल बहुआरा गांव स्थित उसके नाना को सूचना मिली कि रूबी कुमारी की तबियत काफी खराब है, इसलिए उसे हाजीपुर के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर जब विवाहिता के मायके के लोग बरडीहा गांव पहुंच कर लड़की के संबंध में पूछा तो सभी लोग अनाप-शनाप बताने लगे. जब लोगों ने विवाहिता के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रूबी कुमारी को उसके ससुराल वाले हत्या कर शव को गांव के चंवर में जला दिया है. पुत्री की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

प्राथिमिकी दर्ज कराई गईः शिकायत मिलने के बाद पातेपुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने पुलिस बल के जवानों के साथ पदाधिकारी को मौके पर भेजा. पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची जहां शव को जलाया गया था. पुलिस मौके से जले शव का सैम्पल जांच के लिए इकट्ठा किया. विवाहिता के पिता ने उसके ससुराल के पांच लोगों के पांच लोगों के विरुद्ध विवाहिता का हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गायब करने की प्राथिमिकी दर्ज कराई है.



"लोगों ने बताया कि यहां पर महिला को जलाया गया है. उस जगह का राख जांच के लिए लिए हैं. परिवार वालों ने आवेदन दिया है जिस पर जांच की जा रही है" - अमरनाथ सिंह, एसआई पातेपुर थाना.
"चार साल बच्ची की शादी का हुआ था. 2 साल की एक बेटी थी, फिर 12 दिन पहले एक बेटी हुई थी. लगातार दो बेटी होने के कारण उसकी हत्या कर खेत में जलाकर और खेत का जोत करवा दिया गया है. जिसकी सूचना मिलने के बाद हम लोग मौके पर गए थे. बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं उसकी दोनों बच्चियों का भी पता नहीं चल रहा है" - कृष्णा देवी, मृतिका की मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.